हसनपुरा में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में गुरुवार को फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में व जिले से पहुंचे प्रशिक्षक सह पीसीआई रितेश तिवारी व केयर इंडिया के अजय पांडेय द्वारा दिया गया। वही प्रशिक्षण में उपस्थित विकास मित्र, आशा, आशा फेसिलिटेटर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षक सह पीसीआई श्री तिवारी ने बताया कि फलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, जिसे हाथी पांव के नाम से भी जाना जाता है।
यह असाध्य रोग मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। अगर यह मच्छर किसी फलेरिया ग्रसित व्यक्ति को काटने के बाद स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो फाइलेरिया के रोगाणु उस व्यक्ति के खून में प्रवेश कर जाता हैं। रोग के चकमे में लोग इसलिए पड़ जाते हैं कि खून में रोगाणु के प्रवेश करने के बाद तुरंत इसका लक्षण दिखाई नहीं पड़ता है। इसके लक्षण उभरने में पांच से पंद्रह वर्षों का समय लग जाता है। यह बीमारी शरीर में पैर, हाथ, मुंह, हाइड्रोसील एवं स्तन पर गहरा प्रभाव डालता है। इन अंगों में अत्यधिक सूजन आ जाता है,
जो देखने में अभद्र लगता है। जिसके कारण ग्रसित व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से संकुचित और परेशान रहने लगता है। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 15 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक सरकार के द्वारा फलेरिया उन्मूलन को लेकर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जानी है। इस कार्य को डोर-टू-डोर करने के लिए आशा कार्यकर्ता को लगाया गया है।
जबकि आशा फेसिलिटेटर को सुपरवाइजर में रखा गया है। इस कार्य को करने के लिए 69 टीम व 7 सुपरवाइजर लगाया गया है। इस दौरान 2 वर्ष के ऊपर के बच्चों को दवा देना है। जबकि गर्भवती महिला को यह दवा नही देना है। वही एमओआईसी अभय कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली दवा पूर्णतः सुरक्षित है, जो हमें इस लाइलाज बीमारी से बचा सकता है। किसी भी व्यक्ति को दवा खाने के प्रति कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहिए। मौके बीसीएम सुनीता कुमारी, आशा फेसिलिटेटर पुष्पा चौरसिया, रानी कुमारी, आशा पिंकी कौशल्या, रिंकू, अनिता, उर्मिला, बिंदा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में एक गिरफ्तार
सीवान में लोगों ने मोबाइल चोर को रंगेहाथ पकड़ा
बदमाशों ने कट्टा भिड़ा दवा दुकानदार से लूटे 7.95 लाख
भूकंप से 10 फीट तक खिसक गया तुर्किये,कैसे?