बाबा साहब पर परिचर्चा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के कोहड़ा गजाधर मार्केट में मंगलवार को राजद के द्वारा मांझी प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गुड्डू कुशवाहा फौजी ने की। परिचर्चा में भाग लेते हुए मुख्य अतिथि एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने भारत के संविधान में समाज के सभी वर्गों को सम्मान के साथ जीने का जो अधिकार दिया है उसे छिनने का प्रयास किया जा रहा है।
संविधान तथा समाज के पिछड़ों, दलितों व वंचितों के अधिकारों की रक्षा के लिए लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ने हमेशा लड़ाई लड़ी है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षित व संगठित बनकर हीं अपने अधिकारों की रक्षा की जा सकती है। वहीं पटना से पहुंची राजद की वरिष्ट महिला नेत्री सेवा यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की वर्तमान सरकार को बदल कर हीं बाबा साहब के लोक कल्याण कारी संविधान की रक्षा की जा सकती है।
वहीं राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष उर्मिला यादव ने महिलाओं से एकजुट होने की अपील की। जिला महासचिव सागर नौशवान ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मन्नान खान ने किया। परिचर्चा में कन्हैया यादव, सत्यदेव प्रसाद, शिवनाथ पूरी, पूर्व मुखिया श्रीराम राय, श्रीभगवान राय, दिलीप राम, गजेंद्र दास, अशर्फी प्रसाद, डॉ. मनोज प्रसाद, डॉ. दिलीप प्रसाद, राजू कुमार प्रसाद, अवधेश यादव, उपेंद्र यादव, राकेश कुमार राय समेत अनेक लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़े
आपसे जो वादा किया था वो निभाया-PM Modi
रघुनाथपुर : पतार निवासी नवीन सिंह बने लोजपा के जिला महासचिव, समर्थकों में खुशी
गोपालगंज में खोया हुआ दूसरा फेज में 80 मोबाइल बरामद
मोदी की पापुआ न्यू गिनी की यात्रा महत्वपूर्ण है,क्यों?
श्रीनगर में G20: पड़ोसी देश ने छीनी कश्मीर की शांति-उपराज्यपाल सिन्हा