साहित्यकार के जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में शहर भर में हो रहे झमाझम बारिश के बीच मासिक ‘काव्य कलश’ सह साहित्यकार द्वय यशपाल एवं बाल कृष्ण शर्मा ‘नवीन’ की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन श्री अशोक पाठक ‘स्नेही’ ने किया । इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ श्रीमती नीता सागर चौधरी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत भाषण के उपरांत साहित्यकार द्वय के चित्र पर सामुहिक पुष्पार्पण तथा संक्षिप्त जीवन परिचय पाठ क्रमश : श्रीमती वीणा पाण्डेय ‘भारती’ एवं श्री कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ द्वारा किया गया ।
तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित शहर के कई नामचीन कवियों द्वारा समसामयिक, देशभक्ति, श्रृंगार और रुढिवाद पर गीत / कविताएँ पढ़ी गई । जिसमें सर्व श्री / श्रीमती यमुना तिवारी ‘व्यथित’, डॉ. संजय पाठक ‘सनेही’, बलविन्दर सिंह, जितेश तिवारी, धर्मचन्द्र पोद्दार, प्रदीप कुमार मिश्र, शिव नन्दन सिंह, हरिहर राय चौहान, कन्हैया लाल अग्रवाल, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, बसंत जमशेदपुरी ‘बसंत’, रीना सिन्हा, डॉ. उदय प्रताप हयात, शैलैन्द्र पाण्डेय ‘शैल’, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, वीणा पाण्डेय ‘भारती’ एवं सोनी सुगंधा प्रमुख रहे । जबकि संचालक श्री अशोक पाठक ‘स्नेही’ ने आखिरी कवि के रुप में स्वरचित ‘ तुलसी भवन’ शीर्षक कविता पढी और उसे फ्रेमिंग रुप में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी को ससम्मान सौप दिया ।
— डॉ. अजय कुमार ओझा
सचिव, साहित्य समिति, तुलसी भवन
- यह भी पढ़े……
- पटना में दो जजों ने की अनोखी शादी, संविधान की ली शपथ, सिंदूरदान न सात फेरे और डाल दी वरमाला
- वाराणसी में मोदी के आगमन से पहले मस्जिद को भी रंग दिया गेरुआ, विरोध के बाद दोबारा किया सफेद
- 3 महीने के बेटे को पिता ने दीवार पर पटक-पटक कर मार डाला, गिरफ्तार
- छपरा के मांझी में अपराधियों ने मुखिया के पिता को मारी गोली