आपातकाल पर विचारगोष्ठी सह जे०पी० सेनानी के सम्मान समारोह का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भाजयुमो सिवान के द्वारा 25 जून के दिन आपातकाल पर विचारगोष्ठी सह जे०पी० सेनानी के सम्मान समारोह का आयोजन जिला सीवान के बड़हरिया विधानसभा के अंतर्गत पचरुखी शिवमंदिर के धर्मशाला मे भाजयुमो जिला महामंत्री त्रिलोकी सिंह पटेल के नेतृत्व मे एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गड्ड् कुमार यादव के अध्यक्षता मे कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष चन्द्रविजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव उपस्थित होकर सभी भाजयुमो व भाजपा पदाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किये। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री त्रिलोकी सिंह पटेल ने किया और महान जे०पी० सेनानी श्री अशोक कुमार राय,उमेश राय,श्री नयन कुशवाहा जी,श्री रामहोशियार सिंह जी,श्री शर्मा सिंह जी को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया और सभी जे०पी० सेनानियों ने आपातकाल के दर्द उपस्थित लोगों के बीच रखें। भाजयुमो हैप्पी यादव ने भाजयुमो जिला महामंत्री त्रिलोकी सिंह पटेल जी के प्रशंसा के पुल बाधें और जे०पी० सेनानियों के सम्मानित करने जैसी सोच की तारीफ किये। कार्यक्रम मे भाजयुमो उपाध्यक्ष संतोष यादव,राजू कुशवाहा,भाजयुमो कोषाध्यक्ष विकास कुमार, बीडीसी सदस्य धनंजय साह,पवन कुमार,हिमांशु कुमार, रंजन कुमार एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
बदायूं की जिलाधिकारी बैलगाड़ी से पहुंच गईं गांव,क्यों?
रेस्तरां में एक व्यक्ति ने 2800 का खाना खाया और वेटर को दी 12 लाख की टिप
छपरा के प्रेस क्लब के भवन में खुल गया आईसीडीएस कार्यालय, पत्रकारों ने जताई आपत्ति
सारण के पानापुर में बारात में नाच देखने के दौरान हुई चाकूबाजी, विवाह के मंडप से भागा दूल्हा