ड्रीप इरिगेशन एवं स्प्रिंकलर इरीगेशन सिस्टम के प्रचार प्रसार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सहायक निदेशक, उद्यान, कृषि विभाग सिवान के आदेश के आलोक में ई-किसान भवन, हुसैनगंज में प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिचाई योजना अंतर्गत ड्रीप इरिगेशन एवं स्प्रिंकलर इरीगेशन सिस्टम के प्रचार प्रसार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे कृषि विज्ञान केंद्र,भगवानपुरहाट के प्रशिक्षक अरुण कुमार के द्वारा सूक्ष्म सिचाई ,जल संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
राजीव रंजन, कृषि समन्वयक द्वारा उद्यान द्वारा संचालित सामुदायिक नलकूप योजना , जैविक खेती एवम जैविक खाद वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।कन्हैया तिवारी, कृषि समन्वयक द्वारा जल जीवन हरियाली अंतर्गत तालाब निर्माण एवं पौधा लगाने हेतु आवश्यक सुझाव दिया गया।
अरविंद कुशवाहा, कृषि समन्वयक द्वारा धान बीज के विभिन्न प्रभेदों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शम्भूनाथ सिंह, प्रखंड अध्यक्ष, आत्मा, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण, प्रखंड हुसैनगंज के द्वारा कराया गया।इस कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक अखिलेश गुप्ता सहित सभी पंचायत के किसान सलाहकार एवं किसानों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : अगलगी से भूसौल व दुकान जलकर राख
बीडीओ ने पीएचसी के चिकित्सा कर्मियों के साथ की बैठक
मशरक के दक्षिण टोला में बरसों पुराने मंदिर का व्यवसायी ने कराया जीर्णोद्धार