प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के क्रियान्वयन को लेकर विद्यालय प्रधानों को प्रशिक्षण का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा,अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर। दो दिवसीय बुधवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के क्रियान्वयन को लेकर विद्यालय प्रधानों को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में के सभागार भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधूप , प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इसके पूर्व आगत अतिथियों को फुल मालाओं व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन विभाग काफी सजग है। इस मौके पर प्रशिक्षक सह जिला साधन सेवी सोनू आनन्द ने बताया कि मध्याह्न भोजना योजना के नाम में बदलाव कर इसे प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना कर दिया गया है। अब नए नाम की यह योजना ऑनलाइन हो गई है।
इससे संबंधित रिपोर्ट, निरीक्षण प्रतिवेदन, मॉनिटरिंग और व्यय की हर प्रक्रिया अब डिजिटल हाेगी। अकाउंटिंग सिस्टम को पीएफएमएस किए जाने से योजना क्रियान्वयन में पारदर्शिता बढ़ेगी। मध्याह्न भोजन प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दो पालियों में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया ।
मौके पर बीआरपी अनंत देव हरिवशी, सुरेश रंजन , सुदामा सिंह , प्रधानाध्यापक अजीत पाण्डेय ,अरबिनद कुमार ओझा , मोजाहिद हसन ,मोजाहिदिन अहमद, ओंकार नाथ सिंह , कृष्ण कुमार राम , रामप्रवेश ठाकुर, सहित दर्जनों विद्यालय प्रधान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बिरसा मुंडा हैं पृथ्वी के पिता एवं आदिवासियों के मसीहा.
जलालपुर प्रखंड से पंचायत चुनाव परिणाम घोषित,लोगों नये चेहरे पर विश्वास जताया
580 साल बाद लगेगा 19 नवंबर 2021 को चंद्र ग्रहण.