रघुनाथपुर के लक्ष्मीपुर में तुलसी विवाह का कार्यक्रम आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ प्रसेनजीत चौरिसया‚ रघुनाथपुर‚ सीवान (बिहार):
आज तुलसी विवाह है ǃ तुलसी विवाह का कार्यक्रम सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के ग्राम लक्ष्मीपुर में महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया है ।इस उपलक्ष में तुलसी विवाह उन्होंने मंडप लगाकर किया सभी महिलाओं की मान्यता है कि तुलसी के विवाह करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है । साथ ही साथ भाग्य उदय होते हैं और पति की लंबी उम्र होती हैǃ
तुलसी विवाह भगवान विष्णु से हुआ था एक समय की बात है कि भगवान भोलेनाथ से युद्ध करने के लिए तारकासुर जिसकी पत्नी तुलसी थी उनके प्रताप से वह मारा नहीं जा रहा था और उन्हें मारने के लिए भगवान विष्णु ने में तुलसी के साथ छल किया कि तुलसी ने श्राप दे दिया ,आप पत्थर के हो जाएं ।भगवान विष्णु पत्थर के हो गए। शालिग्राम और इसी से तुलसी का विवाह अगले जन्म में शालिग्राम से किया जाता है
यह भी पढ़े
शराब पार्टी में दोस्तों ने मिलकर युवक की गोली मारकर कर दी हत्या
छपरा से भाग कर दिल्ली गयी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म
प्रैक्टिकल कॉपी देने के बहाने घर से बुला युवकों ने दो नाबालिग सहेलियों से किया रेप
सम्मेलन में संतवाणी से गूंजा बाल गांव का सत्यनाम आश्रम