आदेश के आर्थो विभाग ने कूल्हे का नया जोड़ लगाकर रोगी को दी राहत

आदेश के आर्थो विभाग ने कूल्हे का नया जोड़ लगाकर रोगी को दी राहत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (यूपी):

अंबाला : मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल व मैडिकल कॉलेज के आर्थो विभाग के अनुभवी चिकित्सक व उनकी टीम ने महिला रोगी के कूल्हे का नया जोड़ लगाकर उसकी टांग की लंबाई को सही किया है । जिससे रोगी को बड़ी राहत मिली है और अब रोगी को चलने में परेशानी नहीं होगी। यह जानकारी देते हुए आर्थो विभाग के डा. ब्रह्मप्रीत सिंह ने बताया कि अंबाला शहर के मटेड़ी गांव की महिला 36 वर्षीय सोनम पत्नी अरूण चावला जिसकी टांग 20 वर्षों से 2-3 इंच छोटी थी और कूल्हे का जोड़ भी नहीं था। जिस कारण सोनम को टेडा होकर चलना पड़ता था और काम काज करने में परेशानी के साथ दर्द भी रहता था। डा. ब्रह्मप्रीत सिंह ने बताया कि ऐसी स्थिति में रोगी को ठीक करने के लिए आप्रेशन ही एक मात्र साधन रहता है और इस आप्रेशन को कुछ ही चिकित्सक कर सकते हैं और वह भी उस अस्पताल में जहां आर्थों से सम्बंधित नवीन तकनीक व सुविधाएं उपलब्ध हों। डा. ब्रह्मप्रीत सिंह ने जानकारी दी कि परिजनों से बातचीत के बाद सोनम को आदेश में भर्ती कर उसका सफल आप्रेशन किया गया। जिसमें सोनम के कूल्हे का नया जोड़ बनाया गया है और इसकी टांग की लंबाई को भी दुरस्त किया गया है। आप्रेशन के बाद सोनम खुश है और सोनम व उसके परिजनों ने आदेश के आर्थो विभाग का आभार व्यक्त किया है। आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल और एमडी डा. गुणतास गिल ने आर्थो विभाग के डा. ब्रह्मप्रीत सिंह व उनकी टीम की प्रशंसा की है।
आदेश अस्पताल में जानकारी देते डा. ब्रह्मप्रीत सिंह।

यह भी पढ़े

मवि जोगापुर में पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किये गये स्वामी विवेकानंद 

बंदूक के बट से मार कर सोने के चेन की लूट ; बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों को निदेशक अपर सचिव ने किया निरीक्षण

हरसंभव स्तर पर वृक्षारोपण की दरकार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!