विद्या भारती विद्यालयों को सामाजिक चेतना केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य : ख्यालीराम

विद्या भारती विद्यालयों को सामाजिक चेतना केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य : ख्यालीराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

@ विद्या भारती विद्यालयों के प्रबंध समिति सदस्यों का सम्मलेन संपन्न

@ छपरा, सीवान व गोपालगंज जिले 22 विद्या भारती विद्यालयों की रही उपस्थिति

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी एवं सर्वग्राह्य बनाना हम सभी लोगों की जवाबदेही है। हमें अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को केवल पढ़ाना ही नहीं है बल्कि उन्हें अंदर अपने राष्ट्र , अपनी संस्कृति और अपने समाज के लिए एक जवाबदेह नागरिक भी बनाना है।
उक्त बातें रविवार को शहर के महावीरी सरवस्ती विद्या मंदिर विजयहाता के सभागार में आयोजित विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति सदस्यों व पदाधिकारियों के सम्मेलन के समापन समारोह को विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम जी ने कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय को सामाजिक समरसता और सामाजिक चेतना का केंद्र बनाना हम सभी का दायित्व है।

गौरतलब हो कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान की उत्तर बिहार प्रांत इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार द्वारा संचालित सीवान, छपरा और गोपालगंज जिले में संचालित होने वाले सभी विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का एक दिवसीय सम्मेलन शहर के महावीरी सरवस्ती विद्या मंदिर विजयहाता के सभागार में रविवार को संपन्न हुआ।

सम्मेलन का शुभारंभ विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र ( बिहार + झारखंड) के संगठन मंत्री ख्यालीराम जी, लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, सह सचिव रामलाल सिंह व महावीरी विजयहाता के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर के किया।
सम्मेलन में कुल तीन सत्रों में अलग अलग विषयों पर चर्चाएं की गई। सम्मेलन की प्रस्तावना लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन जी ने किया। सम्मेलन का संचालन लोक शिक्षा समिति के विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने किया।

 

सम्मेलन में लोक शिक्षा समिति बिहार की अध्यक्ष प्रोफेसर सुधा बाला, महावीरी शिशु मंदिर महावीरपुरम के अध्यक्ष प्रोफेसर रामचंद्र सिंह, महावीरी बालिका विद्यालय की उपाध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, महावीरी विद्यालय बरहन गोपाल के अध्यक्ष प्रोफेसर शम्भू प्रसाद, महावीरी विजयहाता के सचिव प्रोफेसर शैलेन्द्र श्रीवास्तव, महावीरी बरहन गोपाल के सचिव डॉ सूर्य ज्योति वर्मा, ओमप्रकाश दूबे, महावीरी विजयहाता के प्रधानाचार्य शम्भू शंरण तिवारी, महावीरी विद्यालय महावीरपुरम के सचिव प्रेम नाथ तिवारी, लोक शिक्षा समिति के प्रांत प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रोफेसर रविन्द्र पाठक सहित सीवान, छपरा एवं गोपालगंज के सभी 22 विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी विभाग मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने दी।

यह भी पढ़े

डकैतों ने सीवान में परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट

कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों को दी जमानत

क्या मनीष सिसोदिया गिरफ्तार होंगे?

बिजली की करंट लगने से  युवक की मौत

मलमलिया-मशरख पथ पर मघरी में डंफर व ट्रक में हुई टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त

Leave a Reply

error: Content is protected !!