इन सद्प्रयासों से रौशन होता है हमारा गणतंत्र !
सीवान जिला निबंधन कार्यालय के दस्तावेज नवीस संघ ने मैरवा के रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स अकादमी के प्रतिभाओं के तकनीकी कौशल के उन्नयन हेतु दिए कंप्यूटर
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कंप्यूटर लैब का जिला अवर निबंधक श्री तारकेश्वर पांडेय ने किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
26 जनवरी को हमारे पूरे देश में गणतंत्र दिवस बेहद धूमधाम से मनाया गया। कई तरह के आयोजन हुए। लेकिन कुछ आयोजन ऐसे भी होते हैं, जो नजीर बन जाते हैं। कुछ आयोजन ऐसे भी होते हैं, जो उन प्रयासों के गवाह बन जाते हैं, जिनसे हमारा गणतंत्र रौशन होता है। कुछ पहल ऐसी होती हैं, जो भारत के उज्जवल और शानदार भविष्य की आधार बनती है। ऐसे ही एक पहल की गई सीवान जिला निबंधन कार्यालय के दस्तावेज नविस संघ द्वारा।
मैरवा के रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी, जहां ग्रामीण क्षेत्र खेल प्रतिभाओं को निखार कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने के लिए तैयार किया जाता है, में तकरीबन 10 कंप्यूटर देकर दस्तावेज नवीस संघ द्वारा वहां कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई। ताकि वहां निःशुल्क प्रशिक्षण और आवासन में रह रही ग्रामीण प्रतिभाएं लाभान्वित हो सके। इस कंप्यूटर लैब का उद्घाटन जिला अवर निबंधक श्री तारकेश्वर पांडेय द्वारा किया गया। यह प्रयास निश्चित तौर पर गणतंत्र दिवस को सार्थकता प्रदान कर गया।
मैरवा के रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स अकादमी पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि जिला अवर निबंधक श्री तारकेश्वर पांडेय द्वारा किया गया। साथ ही, दस्तावेज नविस संघ द्वारा प्रदत्त कंप्यूटर के आधार पर कंप्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, डॉक्टर रविकांत सिंह, दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारी, जिला निबंधन कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। हेमंत पाठक ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक संजय पाठक ने सीमित संसाधनों के बूते एकेडमी द्वारा संपादित प्रयासों की बात बताई। कैसे ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का जलवा बिखेर रही हैं ? उसके बारे में बताया और कई प्रतिभाओं से अतिथियों का परिचय भी कराया।
मुख्य अतिथि जिला अवर निबंधक श्री तारकेश्वर पांडेय ने कहा कि जिस तरह से कोच संजय पाठक के मार्गदर्शन में सीमित संसाधनों के बूते ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं सीवान का गौरव बढ़ा रही है। वह इन प्रतिभाओं की संकल्प शक्ति का परिचायक है। इन प्रतिभाओं के विकास में जितना सहयोग दिया जाय, वहीं हमारे गणतंत्र की शोभा बढ़ाएगा। श्री पांडेय ने कहा कि सारे धर्म का मूल तत्व तो रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की इस धरती पर दिखाई देता है। प्रतिभाओं के प्रोत्साहन से बड़ा नेक काम भला और क्या हो सकता है?
विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने कहा कि सीवान में कर्मयोगी स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला, संजय पाठक जैसे लोगों के प्रयास देश को संदेश देते हैं कि थोड़े थोड़े सार्थक प्रयास भविष्य को शानदार बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाषण देने के बजाय यदि प्रयासों पर फोकस किया जाए तो भविष्य की तस्वीर बदल जाएगी।
डॉक्टर रविकांत सिंह ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी जिस बुनियाद को रख रही है उसका भविष्य बेहद उज्जवल दिखाई देता है। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों को
प्रभावित किया। कंप्यूटर लैब के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम का समापन हो गया। लेकिन ग्रामीण प्रतिभाओं के प्रदर्शन से सीवान के गौरव के रौशन होने की आस जरूर बंध गई।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर सीओ निखिल कुमार को सीवान DM ने किया सम्मानित
बीबीसी से डॉक्यूमेंट्री बनवा कर हमको बांटने का प्रयास किया गया है,कैसे?
रघुनाथपुर : प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख व बीडीओ ने लहराया तिरंगा झंडा
26 जनवरी ? गणतंत्र दिवस पर विशेष
क्या है बसंत पंचमी या श्रीपंचमी, क्यों है यह विशेष दिन
गणतंत्र दिवस:दिखा स्वदेशी हथियारों का दम, K-9 वज्र, अर्जुन टैंक, NAG मिसाइल