10 लोकसभा में से एक लोकसभा से बीसी ए वर्ग से बनाया जाए प्रत्याशी : साहब सिंह
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुुरुक्षेत्र (हरियाणा):
पांचाल सभा ने बैठक कर मांगा बीसी ए वर्ग का हक।
पिछले कई दिनों से बीसी ए वर्ग के समाज के लोग बैठक कर प्रदेश में एक प्रत्याशी बीसी ए वर्ग से बनाए जाने की मांग हो रही है। पांचाल समाज सुधार सभा कुरुक्षेत्र के प्रधान साहब सिंह व अन्य सदस्यों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी नीतियां चलाई है जिसका आज आमजन को लाभ मिल रहा है। जिससे आज देश के आमजन सरकार की नीतियों से खुश है।
पांचाल सभा के प्रधान साहब सिंह ने भी कहा कि प्रदेश में वर्ष1966 से बीसी ‘ए’ वर्ग हर पार्टी की तरफ से अनदेखी का शिकार हो रहा है। प्रदेश में 10 लोकसभा में से बीसी ‘ए’ वर्ग कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है जिससे बीसी ए वर्ग के समाज के लोगों में रोष है। साहब ने कहा कि जरनल में 91 सांसद व एससी वर्ग से 29 सांसद बीसी से 26 सांसद बने चुके हैं लेकिन बीसी ‘ए’ वर्ग आज तक जीरो पर खड़ा है। उन्होंने कहा आज तक किसी भी पार्टी ने बीसी ‘ए’ वर्ग से कोई भी प्रत्याशी नहीं बनाया है।
उन्होंने कहा कि बीसीए वर्ग की मतदाता की संख्या आज लाखों में है फिर भी हर पार्टी ने उनको प्रत्याशी नहीं बनाया है। साहब सिंह ने मांग की कि 10 लोकसभा में से एक प्रत्याशी बीसी ‘ए’ वर्ग को बनाया जाए ताकि इस समाज के लोगों को भी उनका हक मिल सके। इस मौके पर सैक्रेटरी शशीपाल, सदस्य कर्मवीर मिर्जापुर, राकेश, विनोद पांचाल, रामजुआरी, सुनील, धमर्पाल के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।
साहब सिंह ने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद पिछड़े वर्ग ए और 72 जातियों यानी 35 प्रतिशत आबादी को कभी भी लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं दिया गया। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम को लागू करने के लिए बाध्य करना पिछड़ा वर्ग आयोग और चुनाव आयोग की कानूनी जिम्मेदारी है। पार्टी से यह स्पष्टीकरण भी मांगा जाना चाहिए कि उक्त वर्गों को लोकतंत्र में उचित प्रतिनिधित्व क्यों नहीं दिया गया।
यह भी पढ़े
रोबोट ने कुलपति को परोसे चाय-बिस्कुट
साहित्य अकादमी के 70 साल पूरे, भव्य आयोजन किया जा रहा है!
फणीश्वरनाथ रेणु हिंदी के बिरले कथाकार हैं,कैसे?
वोट देने के लिए साड़ी, कपड़े और उपहार भी मिलते हैं?
बिहार में PM मोदी ने 12800 करोड़ की योजनाओं का किया शुभारम्भ