अनियंत्रित बेलोरो ने चार लोगों को कुचलते हुए  विद्यालय में मारा टक्‍कर

अनियंत्रित बेलोरो ने चार लोगों को कुचलते हुए  विद्यालय में मारा टक्‍कर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर पंचायत स्थित धूतहा बाजार पर रविवार की सुबह तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित बेलोरो ने दो वृद्ध ब्यक्ति एक बाइक एक साइकिल कुचलते हुए एक निजी बिद्यालय से जा टकराया।घटना से बाजार पर कोहराम सी मच गई।बेलोरो के चपेट में आने से दोनों बृद्ध बुरी तरह जख्मी होकर चिलाने लगे वही बिद्यालय में पढ़ रहे बच्चे बाल बाल बचे।

चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।स्थानीय ग्रामीण बीच बचाव को दौरे,बेलोरो के नीचे से दोनों बृद्ध को निकाल आनन फानन में समुदाययिक अस्पताल लाया गया।जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपच्चार के बाद दोनों लोगो की दैनीय स्थिति गभीर होते देख पटना रेफर कर दिया।

घायलों में एक पकड़ी गांव के पाण्डेय टोला निवासी 55 वर्षीय दिपत राम है।वही धरहरा कला गांव के 62 वर्षीय शंकर शर्मा है।घटना को सुन थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने दल बल के साथ पहुँच मामले का संज्ञान शुरू कर दिया।पीड़ित ब्यक्तियो का कहना है कि वे डॉ बीआर एजुकेशन इंस्टीच्यूट के बगल में एक निजी अस्पताल में दिपत राम उपच्चार कराने आये थे।

अस्पताल के पास बैठे थे।तभी इनको देख लोहारी के कार्य छोड़ शंकर शर्मा इनसे बात करने आ गए।दोनों अस्पताल के सामने बात कर रहे थे।बगल में एक बाइक साइकिल लगा हुआ था।तभी अचानक एक बेलोरो तेज गति से आकर कुचलते हुए प्राइवेट स्कूल से जा टकराया।बिद्यालय में बच्चे पढ़ रहे थे गनीमत कहे कि बेलोरो ओट में फस गया अन्यथा एक बड़ी हादसा हो सकती थी

।लोगो ने बताया कि बेलोरो गाड़ी आस पास के गांव की है।एक युवा लड़का वाहन से नया नया ड्राइवरी सिख रहा था।गाड़ी तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित हो गया।कुचलते हुए लोगो को बिद्यालय से जा टकराया।

यह भी पढ़े

दिव्यांगों को भी सम्मान से जीने का पूरा अधिकार: एसडीएम

स्तनपान में छिपा है नवजात का बेहतर स्वास्थ्य

रघुनाथपुर के  जिलापार्षद उमेश पासवान ने पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

रघुनाथपुर में पुलिस के सामने यातायात नियमो की उड़ती है  धज्जियां

बिहार में  महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मिलेगी बड़ी राहत

क्या मोबाइल आने के बाद हमारे बच्चे बदल गये हैं?

बिहार के कटिहार में हुए गैंगवार ने पुलिस प्रशासन को भी चौंका दिया है,कैसे?

कटिहार गैंगवार में लापता लोगों को ढूंढने दियारा की खाक छान रही पुलिस

Leave a Reply

error: Content is protected !!