बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार,विभाग में जल्द निकलेंगी 30,000 से अधिक भर्ती.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र की सेवाओं में गुणात्मक सुधार के लिए बड़े पैमाने पर चिकित्सकों से लेकर नर्सों समेत पारा मेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति की जायेगी. बताया जा रहा है इस वित्तीय वर्ष के अंत तक राज्य में करीब 30 हजार चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति कर ली जायेगी.
इसको लेकर नियुक्तियों की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. साथ ही नये पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग और बिहार तकनीकी सेवा आयोग को रिक्त पदों पर भरने से संबंधित अधियाचना भेजी गयी है. इसमें कुछ पदों पर सितंबर तक नियुक्ति होने की उम्मीद की जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सभी पदों पर तेजी से नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया गया है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी किया जा सके. मरीजों को हर सुविधाएं देने के लिए सरकार संकल्पित है. जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है उसमें निम्न पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.
सामान्य चिकित्सक – 2632 पद
विशेषज्ञ चिकित्सक- 3883 पद
मेडिकल कॉलेजों में – 1606 पद
आयुष चिकित्सक – 3270 पद
नर्सिंग ट्यूटर – 662 पद (फिलहाल 169 की काउंसेलिंग होगी)
जीएनएम – 4033 पद
जीएनएम (एनएचएम योजना)- 12000 पद
लैब टेक्निशियन – 1144 पद
इसके साथ ही ओटी असिस्टेंट सहित इसीजी, एक्स-रे तकनीशियन, वार्ड ब्याय सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है.
ये भी पढ़े…..
- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंद की बिटिया की शादी में की फर्नीचर की मदद
- शराब के नशें में हंगामा कर रहे पति को पत्नी ने भेजवाया जेल
- सोनौली में राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष ने लालू यादव की 74 वी जन्मदिन पर काटा केक
- भाजपा के मुकुल रॉय व उनके बेटे शुभ्रांशु तृणमूल में हुए शामिल.
- जमीनी विवाद में जमकर मारपीट,8 घायल,एक सदर रेफर
- क्या अगले लोकसभा चुनाव में एकबार फिर एकजुट विपक्ष करेगा भाजपा का सामना?