नल जल के पाइप फटने से अमनौर बाजार में जल जमाव से व्यवसायियों में आक्रोश
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित अमनौर बाजार के वार्ड नम्बर छह में पीएचडी बिभाग के नल जल योजना के पाइप लीक होने से बाजार के मुख्य सड़क पर जल जमाव हो जा रहा है।जिससे सब्जी बाजार के दुकानदारों में रोष व्याप्त है।
जिससे ब्यवसाइयो ने क्षुब्ध होकर अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के बिरुद्ध प्रदर्शन किया।ब्यवसाइयो का कहना है कि विगत एक माह से यह समस्या बनी हुई है।नल जल का पानी सुबह शाम आता है,कर्पूरी स्थल के निकट नल जल के पाइप फट गई है।
जहाँ प्रत्येक दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है।पानी गिरने से सड़कों पर जल जमाव हो जा रहा है जिससे आने जाने वाले लोगो की परेशानी बनी हुई है।ब्यवसाई काफी छुब्द है।
पानी की वजह से ग्राहक नही आते है,कई दुकानों में पानी प्रवेश कर जा रहा है सब्जी मार्केट में पानी प्रवेश होने से पाक की स्थिति बनी हुई है ।विरोध प्रदर्शन करने वालो में मुनमुन कुमार,राजेश कुशवाहा,लाल बाबू राय, भरत प्रसाद,लक्ष्मण प्रसाद,कमलेश कुशवाहा,गुड्डू प्रसाद,संजीत राय,समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार शराब कांड में हम कहाँ हुए फेल-पूर्व डीजीपी एस के सिंघल
चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
RCC राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाटपार रानी ने दरौली को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया
पटना हाईकोर्ट ने क्यों लगायी असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र देने पर रोक?
नियमित रूप से दवा का सेवन कर और बीमारी को मात देकर सरसी का विक्रम बना टीबी चैंपियन
गोपालगंज की खबरें : जिला स्तरीय उत्प्रेरकों का दूसरे दिन भी जारी रहा प्रशिक्षण
रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में हुसैनगंज के एक छात्र व एक छात्रा चयनित