मढ़ौरा एएनएम स्कूल के प्राचार्या के विरुद्ध आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने खोला मोर्चा
रिश्वत लेकर दुकान खोलवाने फिर पैसा नही देने पर बन्द करवाने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के खोरी पाकर खरग गांव के सरपंच पुत्र सुरजीत कुमार सिंह ने मढ़ौरा के ए एन एम स्कूल के प्राचार्या व उनके पति के विरुद्ध कई गम्भीर आरोप के साथ स्वास्थ्य विभाग के निदेश के पास लिखित शिकायत किया है।
इनका आरोप है कि दोनों पति पत्नी स्कूल के प्रांगण में पचास हजार अग्रिम राशि लेकर जेनरल स्टोर का दुकान खुलवाया,मुझे ऑफिस बॉय के रूप में योगदान कराया।दुकान जबरदस्ती बन्द करा दी गई।लेकिन दिया गया राशि नही लौटाया गया।पैसा मांगने पर आफिस बॉय से मुझे हटवा दिया।मेरे साथ कई युवा को नौकरी को स्थायी करवाने के नाम पर पैसा ली गई है बिरोध करने पर अंकित कुमार जयेश कुमार डाटा ऑपरेटरको नौकरी से निकाल दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया है कि प्राचार्या शैलवी ने अपनी सासु माँ पुष्पा देवी को ऑफिस गर्ल के रूप में नियुक्ति कराई है।ये एक दिन भी कम करने नही आती इनका फर्जी हस्ताक्षर कराकर लाखो रुपया बिभाग का निकासी की हुई है।शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है।इनके विरुद्ध अमनौर थाना में लिखित शिकायत किया है।
इनका आरोप है कि मैं उस बिद्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप में आफिस बॉय के पद पर काम करता था।एएनएम स्कूल के प्रभारी प्राचार्या शैलवी तथा उनके पति ने दुकान खोलने के लिए तथा नौकरी को स्थायी करने के नाम पर मोटी रकम लिया गया।पैसा मांगने पर जान से मारने तथा गलत तरीको से फ़साने का आरोप लगाया है।
एएनएम स्कूल के प्राचार्या शैलवी ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद व निराधार है।वे कम्पनी द्वारा बहाल कर्मी थे,कम्पनी ने हटा दिया है।इसी को लेकर इस तरह का गलत बिरोध किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 130 जिंदा कारतूस बरामद
मां बीमार थी मिलने जा रहे थे ASI शम्म आलम, बीच रास्ते में हो गई मौत
गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 130 जिंदा कारतूस बरामद
सहरसा: व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
पटना सिटी में 2 चेन स्नेचर गिरफ्तार:पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा
पैक्स अध्यक्ष समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी
रघुनाथपुर : RCC कप 2024 के उद्घाटन मैच में दरौली ने कुशीनगर को हराया