उम्र की मजबूरी को मात देकर 95 वर्षीया नीत माया देवी ने लिया कोविड का टीका
-टीके से वंचित लाभुकों के घर पर स्वास्थ्य कर्मियों की हो रही दस्तक
-टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच पाने वाले लोगों के लिए मददगार बन रही हर घर दस्तक अभियान
– टीकाकरण के व्यापक प्रचार को लेकर किया जाएगा दिवाल लेखन
श्रीनारद मीडिया‚ मधेपुरा, (बिहार)
कोविड का टीका सभी के लिए जरूरी है। उम्र, सम्प्रदाय एवं समुदाय विशेष की बाध्यता कोविड के ख़िलाफ़ की लड़ाई को कमजोर कर सकती है। कुछ ऐसी ही सामजिक भ्रांतियों को मात देकर 95 वर्षीया नीत माया देवी ने कोविड का टीका लिया है। इस उम्र में भी ख़ुद के साथ अपने परिवार एवं समुदाय को सुरक्षित रखने का उनका यह जज्बा समुदाय को कोविड टीकाकरण पर एक मजबूत संदेश तो देती ही है। साथ में इस मुहिम में सभी लोगों की समान भागीदारी की जरूरत को भी इंगित करती है।
महीने भर चलने वाले ‘हर घर दस्तक’ अभियान के अंत तक जिले में हर पात्र नागरिक का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। टीकाकरण के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। ज्ञात हो कि कोविड टीकाकरण की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रारंभ किये गये अभियान में हर घर दस्तक नामक एक नये अभियान को शामिल किया गया है। कोविड टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए जिले भर में 3 नवम्बर से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत कि गयी है जो 30 नवम्बर तक चलेगी। कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण एवम् इससे सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में प्रथम खुराक के शत प्रतिशत कवरेज के लिए दिनांक 16 से 20 एवम् 22 से 27 (नियमित टीकाकरण दिवस को कोविड टीकाकरण सहित) तक हर घर दस्तक के तरह घर – घर जाकर पल्स पोलियो के तर्ज पर कोविड टीकाकरण का संचालन किया जा रहा है।
-टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच पाने वाले लोगों के लिए मददगार बन रही हर घर दस्तक अभियान –
हर घर दस्तक अभियान काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो रही है. इस अभियान की मदद से स्वास्थ्यकर्मी सुदूरवर्ती तथा दुर्गम क्षेत्रों में घर—घर जाकर आमजन, महिला, वृद्ध, दिव्यांग आदि का कोविड टीकाकरण कर रहे हैं. कोविड टीकाकरण के लिए तैयार सेशन साइट तक नहीं पहुंच पाने वाले लोगों के लिए भी हर घर दस्तक अभियान मददगार बन रही है.
टीकाकरण को लेकर वार रूम का किया गया गठन –
टीकाकरण से वंचित लोगों के टीकाकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालपाड़ा द्वारा आदेश जारी कर वार रूम का गठन कर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वार रूम में एलएस मिताली कुमारी, रुखसाना खातून, एवम् रीता कुमारी तथा बीएएम चंदन कुमार व बी एंड एम् ई अमित कुमार सहित कुल 10 लोगों की तैनाती की गई है। इसी आदेश के क्रम में ग्वालपाड़ा प्रखंड की एल एस मिताली कुमारी के पर्यवेक्षण में ग्वालपाड़ा प्रखंड के सरौनीकला पंचायत निवासी 95 वर्षीया नीत माया देवी को उनके घर पर जाकर कोरोना रोधी टीके का डोज लगाया गया। एएनएम सीता देवी, आशा वर्कर विद्दोतमा देवी एवम् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना देवी के दल ने नीत माया देवी के आवास पर जाकर टीका लगाने का कार्य किया।
कोविड-19 टीकाकरण के व्यापक प्रचार को लेकर दीवाल लेखन की तैयारी –
कोविड -19 टीकाकरण के प्रति जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं सहित हाट- बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या ऐसे समुदायिक स्थलों जहां आमजनों का आवागमन सर्वाधिक होता है. वहां दीवाल लेखन का निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा सभी जिले के सभी जिलाधिकारियों एवम् सिविल सर्जन को जारी किया गया है ।
यह भी पढ़े
देश में सरकारी स्कूलों की ओर क्यों बढ़ रहा रुझान?
कोरोना वैक्सीन की 115 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई.
रघुनाथपुर में आदर्श आचार संहिता ताक पर‚ बिना अनुमति के मुखिया प्रत्यासी कर रहे हैं रोड शो
दरौली में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान मेला कल‚ तैयारी पूरी
नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
माधोपुर रसूलपुर सड़क युवकों के श्रमदान से चार माह बाद खुली, विधायक ने कहा बनेगी सरकारी सड़क