Breaking

अनदेखी: एन एच 227 ए राम जानकी पर पुल रेलिंग क्षतिग्रस्त, हादसे का खतरा

अनदेखी: एन एच 227 ए राम जानकी पर पुल रेलिंग क्षतिग्रस्त, हादसे का खतरा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक और चरिहारा गांव के बीचों बीच घोघाड़ी नदी पर बने पुल की एक तरफ सीमेंट व सरिये से बनी रेलिंग के टूट जाने से वाहन चालकों की परेशानियां बढ़ रही हैं। टूटी हुई रेलिंग के कारण हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। वहीं उक्त जगह पर लंबा घुमावदार टर्निंग की वजह से चरिहारा की तरफ से आने वाली गाड़ियां अनबैलेंस हो जाती हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। गौरतलब है कि मार्ग से दिन भर छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही रहती है।

जिसमे सवारी गाड़ियां भी आती हैं। क्यूंकि यह सड़क बिहार की राजधानी पटना और जिला मुख्यालय छपरा को गोपालगंज जिले से जोड़ती है वहीं इसी सड़क से बेतिया, चम्पारण,केसरिया और यूपी के वाहन आते जाते हैं। समस्या समाधान के लिए गांव वाले किससे शिकायत करें पता ही नहीं चल पाता है।

 

ग्रामीणों में चरिहारा गांव निवासी रंजन कुमार सिंह, रामघाट गांव निवासी प्रमोद सिंह, चैनपुर गांव निवासी कुंदन सिंह ने बताया कि सड़क सबसे व्यस्त सड़क हैं पुल पर सुरक्षा की दृष्टी से विभाग के द्वारा रेलिग और रेलिग के थोड़े आगे जहा सड़क घुमावदार हैं वहा लोहे का प्लेट लगाया गया था जिसमें किसी ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिसमें लोहे का प्लेट टूट गया और अवांछनीय तत्वों के द्वारा कबाड़ में बेच दिया गया। वहीं रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। उन्होंने संबंधित विभाग से अभिलंब रेलिंग मरम्मत और घुमावदार टर्निंग पर सुरक्षा के दृष्टी से लोहे की मजबूत रेलिग लगाने की मांग की हैं।

यह भी पढ़े

बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं तो विशेष पैकेज दें

वज्रपात से वचाव के लिए बलिया में एडवाइजरी जारी

नवीन दाण्डिक विधियों पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

बलिया के नये जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार

Leave a Reply

error: Content is protected !!