जेल में बंद कुख्यात के इशारे पर ओवैसी के जिलाध्यक्ष की हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

जेल में बंद कुख्यात के इशारे पर ओवैसी के जिलाध्यक्ष की हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार के सीवान में ओवैसी के पार्टी के नेता आरिफ जमाल हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। आरिफ की हत्या का तार सीवान जेल से जुड़ा है। इस मामले में दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को 11:30 बजे दिन में गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में उमेश पाठक के मकान में दो संदिग्ध व्यक्ति रुके हुए हैं।सूचना मिलने के सत्यापन लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी उमेश पाठक के मकान पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिसमें दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधियों ने अपना नाम क्रमशः राजन मिश्रा उर्फ अर्चित मिश्रा पिता उदयनाथ मिश्रा थाना जो आसांव थाना क्षेत्र का निवासी है। वहीं दूसरे ने अपना नाम रोहित यादव उर्फ लाडला बताया है, जो चांदपुर एमएच नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।जानकारी के मुताबिक, इन अपराधियों के पास से पिस्टल, गोलियां, मोबाइल और एक किलो चरस बरामद हुई है।

इस पूरे मामले पर सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता का जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी यह कुख्यात टॉप 10 अपराधियों में शामिल हैं। इन आरोपियों ने जेल में बंद एक अपराधी के इशारे पर सीवान के तीन जगह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद से अपराध पर नियंत्रण करने में कामयाबी मिलेगी।बताया जा रहा है कि सीवान के एआईएमआईएम नेता आरिफ जमाल की हत्या के बाद पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगे थे। उसके बाद पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के अंदर गोली चलाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल, छह जिंदा गोली, एक किलो चरस, दो मोबाइल और 1,660 रुपये नकदी बरामद की गई है।

आरोपी दर्जनों कांड में है वांछित

सीवान एआईएमआईएम नेता आरिफ जमाल की हत्या के आरोप में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनका नाम राजन मिश्रा और अर्चित मिश्रा हैं जो आसाओं थाना क्षेत्र के निवासी हैं। एक अन्य रोहित यादव उर्फ लाडला जो चांदपुर थाना MH नगर का निवासी है, फरार है। सीवान एसपी ने बताया कि इन लोगों पर पहले से भी दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं, ये बहुत से केस में यह वांछित भी थे। यही नहीं पिछले 22 तारीख को सीवान ग्लास हाउस और एमएम कॉलोनी में एक घर में भी इन्हीं लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं कुख्यात रिशू पांडेय जो जेल में बंद है, उसी के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़े

लेह, लद्दाख में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता

जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट के सहयोग से यशोदा देवी बालिका इंटर कॉलेज देवरिया के प्रांगण में कंबल वितरण किया गया

बिहार में कोरोना का चौथा मरीज मिला, 10 वर्षीय लड़की हुई संक्रमित

लूट का 01 अदद मोबाइल फोन के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!