झंझवा अस्पताल में 17 नवंबर से शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

झंझवा अस्पताल में 17 नवंबर से शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के झंझवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में gv 17 नवंबर से ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया जाएगा। प्लांट का उद्घाटन डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी करेंगे। उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। भारत सुगर मिल सिधवलिया द्वारा यहां ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया है। प्रतिदिन 25 मल्टी मीटर ऑक्सीजन का यहां उत्पादन किया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट सात महीने के अंदर तैयार कर ली गई है।

चीनी मिल के जीएम शशि केडिया ने बताया कि जिले का यह दूसरा ऑक्सीजन प्लांट साबित होगा। पहले जिले में अथवा ऑक्सीजन प्लांट से पूरे जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति सरकारी अस्पतालों में होती थी। कोरोना काल के दौरान दूसरी लहर में ऑक्सीजन की समस्या से ग्रसित कई मरीजों की मौत इलाज के दौरान कोविड केयर सेंटरों में हुई थी।

चीनी मिल प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता से लिया। मिल प्रबंधन अपने इलाके में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का अनुरोध डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के माध्यम से की थी। डीएम ने तत्काल झंझट अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति दी थी। अस्पताल के भवन के बगल में ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित की गई है। यहां तैयार होने वाली ऑक्सीजन सीमावर्ती बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली सहित अन्य प्रखंडों के सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति की जाएगी। ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े

प्रेस दिवस के अवसर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट मुज़फ्फरपुर,बिहार के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

शराबबंदी पर सात घंटे की मैराथन बैठक,अब आगे क्या होगा?

“21वीं सदी में आंकड़े ही सूचना है, और आने वाले समय में हमारा इतिहास भी आंकड़ों के जरिये ही देखा और समझा जायेगा; भविष्य में, आंकड़े ही इतिहास को दिशा दिखायेंगे”

Leave a Reply

error: Content is protected !!