पचबेनिया स्कूल के शिक्षक रविरंजन कोरोना से संक्रमित
श्रीनारद मीडिया, अमीत कुमार, दरौली, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के बी०डी०बी०उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, पचबेनिया के गणित शिक्षक रविरंजन कुमार कोरोना से संक्रमित पाये गये है।श्री कुमार मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं और वही कल शाम (13/04/2021) जांच के क्रम में कोरोना पाजिटिव पाये गये।विद्यालय के प्राचार्य डा० सुशील नारायण तिवारी ने बताया कि कल रात्रि में टेलीफोन के माध्यम से श्री कुमार ने अपने को कोरोना पाजिटिव होने की सूचना दी।प्राचार्य ने आज जिला शिक्षा पदाधिकारी,सीवान को श्री कुमार के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी।प्राचार्य डा० तिवारी ने विद्यालय आनेवाले शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाकर ही विद्यालय पहुंचे।
यह भी पढ़े
देखते ही देखते करेंट के संपर्क में आकर राख में तब्दील हो गया 70 बोझा गेहूं
पीएम मोदी के साथ बैठक में हुआ फैसला,टाली गई सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं, 10वीं के एग्जाम रद्द
श्रद्वालुओं ने देवी-देवताओं की 108 मूर्तियों का किया विसर्जन
अंकिता का बिहार पुलिस कांस्टेबल में हुआ चयन , परिजनों में उत्साह