पचरुखी की खबरें – थाना परिसर में सीओ ने किया शस्त्रों का भौतिक सत्यापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान, बिहार
सीवान जिले के पचरुखी थाना परिसर में पंचायत चुनाव को लेकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन शुरू हो गया है।
सोमवार को सीओ धर्मनाथ बैठा करीब दो दर्जन अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया।प्रतिदिन दर्जनों शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी शस्त्र के सत्यापन के लिए थाना परिसर पहुँच रहे हैं और अपने शस्त्रों का सत्यापन करा रहे हैं। बताते चलें कि आगामी आठ अगस्त तक शस्त्रों का सत्यापन किया जाएगा।पंचायत चुनाव को देखते हुए इस कार्य में तेजी आई है।
पचरुखी के पेंग्वारा में नर्सरी में हो रहा है पौधारोपण
श्रीनारद मीडिया, सीवान, बिहार
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के पेंग्वारा गांव स्थित फॉर्म में नर्सरी की स्थापना की गई है। जिसमें बड़े स्तर पर.पौधरोपण किया जा रहा है।इस नर्सरी में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया जा रहा है। ऐसे में आसपास के दर्जनों मजदूरों को रोजगार भी मिल रहा है। काम पर लगे मजदूरों ने बताया कि उन्हें रोजगार की जरूरत थी और यहाँ रोजगार मिल गया।वहीं पौधारोपण से आस पास के किसानों में पौधरोपण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता आई है।
यह भी पढ़े
आजम खान को झटका: तोड़ा जाएगा जौहर विश्वविद्यालय का गेट.
जज हत्याकांड मामले में SIT ने ली 53 होटलों की तलाशी, 243 संदिग्धों से पूछताछ.
टोक्यो में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में रन फॉर नेशन का हुआ आयोजन