पैक्स चुनाव ः नामांकन के अंतिम दिन तक 58 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे
8381 वोटर करेंगे प्रत्याशियों के चुनाव
पहले दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन
फोटो कैप्शन- नामांकन के लिए उमड़ी भीड़।
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के छह पैक्सों महम्मदा, कौड़िया, मोरा खास, सरायपड़ौली, महम्मदपुर तथा सोन्धानी में होने वाले चुनाव के लिए 58 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। पहले दिन सोमवार को मात्र दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जबकि दूसरे व अंतिम दिन प्रत्याशियों की प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ. कुंदन ने बताया कि महम्मदा पंचायत के 1670, कौड़िया के 1135, मोरा खास के 1535, सरायपड़ौली के 1284, महम्मदपुर के 1531व सोन्धानी के 1426 कुल 8381 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। नामांकन के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं।
इसके लिए जेएसएस जितेन्द्र कुमार व बीएओ विनय कुमार एआरओ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी, 2 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा तथा 12 अप्रैल को चुनाव व उसी दिन मतगणना भी की जाएगी। मतगणना स्थल मुख्यालय के एस एस हाई स्कूल को बनाया गया है।
आरओ सह बीडीओ ने बताया कि सभी पैक्सों में अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव किया जाना है। सभी पैक्सों के अध्यक्ष पद सामान्य कोटि के हैं। कार्यकारिणी के 11 सदस्यों में सामान्य वर्ग के 5 में से 2 महिला के लिए तथा 3 अन्य के लिए आरक्षित है तथा पिछड़ा, अतिपिछड़ा व एससी-एसटी वर्ग के दो-दो पदों में एक महिला के लिए तथा दूसरा अन्य के लिए आरक्षित है। सराय परौली पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए एक मत नामांकन होने से यहां अध्यक्ष पद निर्विरोध हो जाएगा ।
जबकि महमदा में अध्यक्ष पद के लिए तीन , मोरा खास चार , कौड़ियां में चार , सोंधानी में दो , महमदपुर में दो अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया । वहीं कार्यकारणी सदस्य के लिए महमदा में छ , मोरा में नौ , कौड़ियां में एक , सराय परौली में नौ , सोंधानी में आठ तथा महमदपुर में नौ लोगों ने पर्चा भरा ।
यह भी पढ़े
गिरफ्तार पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि सुशील सिंह के मामले में आया नया मोड़
वार्ड अनुरक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन
अहिरौली मुशहर टोली में लगी आग, दो घर जलकर राख
ग्रामीणों ने कहा महज 15 दिन ही मिला नल से जल
मशरक की खबरें : सड़क दुर्घटना में बाइक चालक घायल
डीपीओ स्थापना के द्वारा निर्गत पत्र का शिक्षक संघ ने किया स्वागत
निगरानी की टीम ने भवन प्रमंडल कार्यालय के लेखापाल को ढाई लाख रूपये लेते किया गिरफ्तार