मिरजुमला व शंकरपुर पैक्स में शुरू हुई धान की खरीददारी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मिरजुमला व शंकरपुर पैक्स में गुरुवार को धान की अधिप्राप्ति शुरू हुई। बीसीओ राकेश कुमार की देखरेख में दोनों पैक्सों में धान की खरीददारी की शुरुआत हुई।
मिरजुमला पैक्स में पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष बबन तिवारी, बीसीओ राकेश कुमार, प्रबंधक राजू तिवारी की उपस्थिति में तीन किसानों बबन तिवारी, किशोर कुमार व वीर सिंह से दो सौ क्विंटल धान की खरीददारी की गई।
वहीं शंकरपुर पैक्स में अध्यक्ष शम्भू प्रसाद व बीसीओ की उपस्थिति में एक किसान से 45 क्विंटल धान की खरीददारी की गई। बीसीओ ने बताया कि किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित दर 2040 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीददारी की गई है। उन्होंने कहा कि धान में 17 प्रतिशत तक नमी की मात्रा होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रखंड के 20 में से 12 पैक्सों मिरजुमला, शंकरपुर, बलहां एराजी, बिठुना, सहसरांव, बनसोहीं, सरायपड़ौली, गोपालपुर, उत्तरी साघर सुल्तानपुर, दक्षिणी साघर सुल्तानपुर, सोन्धानी सहित बारह पैक्सों को एक नवम्बर से धान अधिप्राप्ति का निर्देश प्राप्त हुआ है। लेकिन गुरुवार को मात्र दो पैक्सों में हीं धान की अधिप्राप्ति शुरू हुई है।
यह भी पढ़े
बिहार के डीजीपी एक बार फिर सवालों के घेरे में
सारण जिले का एक व्यक्ति शादी करके पछता रहा है
लद्धाख में शहीद हुए वीर शहीदों की याद में रेजांगला शौर्य दिवस मनाया गया