किसानों के बीच वितरित किया गयाअनुदानित दर पर धान का बीज
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड अन्तर्गत प्रखंड कृषि कार्यालय ई-किसान भवन में खरीफ महाभियान 2021-22 अंतर्गत प्रखंड की विभिन्न पंचायतो के किसानों के बीच खरीफ योजनान्तर्गत बीज का वितरण किया गया। जिसमें अनुदानित दर पर संकर धान के प्रभेद 6444 गोल्ड जो 100 रूपए अनुदान काट कर,अनुदानित दर पर बीज 10 वर्ष से कम आयु के प्रभेद, 10 वर्ष से अधिक आयु के प्रभेद सहभागी, एनटीयू- 7029 (नाटी मंसूरी),50 प्रतिशत अनुदान पर, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजनान्तर्गत प्रभेद सबौर अर्द्धजल जो 90प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण किया गया तथा विभिन्न प्रकार के प्रत्यक्षण जो 100 प्रतिशत अनुदान जैसे श्रीविधि, सीधी बुवाई, तनाव रोधी, पैडी ट्रांसप्लांटर धान प्रत्यक्षण, मक्का प्रत्यक्षण, अरहर प्रत्यक्षण, अंतर्वर्ती फसल प्रत्यक्षण, फसल पद्धति आधारित प्रत्यक्षण का बीज वितरण किया जाएगा।
बीज वितरण कार्यक्रम में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रवि शुक्ला, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक डॉ सतीश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, रविशंकर सिन्हा, दीपशिखा कृषि समन्वयक गुड्डु श्रीवास्तव, अभय कुमार, ब्रजेंद्र कुमार सिंह, राम अयोध्या पंडित, संजय कुमार साह, रविप्रकाश पाठक, किसान अजित कुमार,गोरख प्रसाद,ब्रह्मा सिंह, दिलीप कुमार यादव, कौशल ,रजिया परवीन,सीमा देवी,सुगान्ती देवी,लालसा देवी,धनपति देवी, राजेश गिरी, मुजम्मिल अहमद, सुदर्शन सिंह,आदि किसान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
चाकू से गोद कर युवक को फेंका , गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर
बिहार में परामर्श समिति के स्ट्रक्चर पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर.
मदारपुर के मुन्ना हत्याकांड में पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज , 9 नामजद , 4 गये जेल
जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट
बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें
सीवान फतेहपुर के आदित्य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी
लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट