लगातार बारिश से धान का बिचरा हुआ जलमग्न
सब्जी के फसल को भी भारी क्षति हुई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
लगातार एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश से किसानों को अब परेशानी होने लगी है ।
किसान का धान का बिचरा जल समाधि ले लिया है । किसान धान की खेती को ले संशय की
स्थिति में हो गए है । क्षेत्र के किसान जून के प्रथम सप्ताह में विभिन्न प्रजातियों का धान का बिखरा इस आशा के साथ गिरा रखा था कि मानसून जून के दूसरे सप्ताह के आखरी में पहुंचेगा
तब तक बिखरा निकल जाएगा और बारिश भी होगी तो बिखरा को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन समय से पहले मानसून के आ जाने तथा लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण किसानों का धान का बिचारा पूरी तरह से डूब गया है । अभी तो सर्वाधिक किसान का बिखरा
खेतो में पूरी तरह से अंकुरित भी नहीं हुआ था कि बारिश होना शुरू हो गया । जिसके परिणाम
स्वरूप बिखरा पानी से लबालब भर जाने से सड़ गया है । क्षेत्र के सारी पट्टी , जगदीशपुर , ब्रह्मस्थान , भिखमपुर , नदुआं , चोरौली आदि गांव के किसान अखिलेश्वर सिंह , संजय सिंह ,
शिव नाथ सिंह , दूधनाथ सिंह , नबी जान मियां आदि ने बताया कि बीते वर्ष भी धान का फसल अत्यधिक बारिश होने के कारण नहीं हो सका । इस वर्ष तो बिचारा ही जल समाधि ले लिया है ।
सब्जी के फसल को भी काफी काफी क्षति पहुंची है । लगातार बारिश के कारण परवल , नेनुआ,
लौका , भिंडी , करैला , बोरो के सफल पर विपरीत असर पड़ा है ।
कहती है बैज्ञानिक …. कृषि विज्ञान केन्द्र की वरीय बैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने भी माना कि किसान एवं कृषि के अनुकूल मौसम नहीं हो रहा है । धान के बिचरे एवं
सब्जी के फसल की नुकसान पहुंचा है । उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा है कि कम
अवधि के धान का बिखरा डाले अथवा ड्रम सिडर मशीन से हलकी जल जमाव वाली भूमि पर
धान की सीधी बोआई कराए । लाभ होगा । उन्होंने उपरी सतह वाली भूमि पर सोयाबीन की खेती करने की सलाह दी ।
यह भी पढ़े
श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा व पंच कुंडीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाला
चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ बबुजी सीवान जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के बने जिलाध्यक्ष
हल्की बारिश में ही आरा नगर निगम का खुला पोल, जलजमाव से शहर का जन जीवन हुआ प्रभावित
विश्व बाल मजदूरी के खिलाफ चल रहे वीक ऑफ़ एक्शन में हुआ हित धारकों का हुआ उन्मुखीकरण
मृतका के भाई के बयान पर बहनोई समेत 6 नामजद