Breaking

नौनिहालों को प्रोत्साहित करने प्राथमिक विद्यालय पूरे अडारू पहुँचे पद्मश्री प्रोफ़ेसर अभिराज राजेंद्र मिस्र

नौनिहालों को प्रोत्साहित करने प्राथमिक विद्यालय पूरे अडारू पहुँचे पद्मश्री प्रोफ़ेसर अभिराज राजेंद्र मिस्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

उत्तरप्रदेश में प्राथमिक विद्यालय पूरे अडारू, विकास खंड दूबेपुर ,जनपद सुल्तानपुर में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के पूर्व कुलपति एवं पद्मश्री सम्मान से सम्मानित प्रोफ़ेसर अभिराज राजेन्द्र मिश्र शिमला से पधारे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रोफ़ेसर अनिल प्रताप गिरि उपस्थित रहे।

प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों को विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत करते हुए तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रोफ़ेसर मिश्र ने कहा कि भारत की आगामी शक्ति आपके अंदर ही विद्यमान है । आप में से ही भारत के सर्वांगीण विकास के कर्णधार उत्पन्न होंगे । सुल्तानपुर की मिट्टी विविध प्रतिभा से संपन्न युगपुरुषों को उत्पन्न करती रही है। जिनमें अधिकांश लोगो की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालयों से ही हुई है।

अपने प्राथमिक विद्यालय के गुरूओं को याद करते हुए प्रोफ़ेसर मिस्र उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मेरे संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में मेरे प्राथमिक विद्यालय के गुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर प्रो. मिश्र ने भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत अपनी स्वरचित कविता भी नौनिहालों को सुनाकर इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने वाली प्राथमिक विद्यालय पूरेअडारु की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिल्पी गिरि, सहायक अध्यापिका श्रीमती शोभा श्रीवास्तव,श्रीमती बृजरानी, श्रीमती प्रिया गुप्ता, श्रीमती यासमीन को हृदय से धन्यवाद दिया ।

प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पूरे अडारू के ग्राम प्रधान, वाणिज्य कर अधिकारी श्री मशरूर अहमद ख़ान, विकासखंड दूबेपुर शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री राम बहादुर मिश्र जी,मंत्री डॉक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा जी तथा सारस्वत सानिध्य के रूप में श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, इंटर कॉलेज बरौसा के प्राचार्य शीतला शंकर मिश्र, प्रधानाध्यापक बृजेश सिंह, प्रधानाध्यापक अशोक यादव, राघवेन्द्र सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं गाँव के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनके विशेष संबोधन से नौनिहालों का मार्गदर्शन हुआ तथा नौनिहालों ने भी अपनी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुति से पूरे अतिथियों का मन जीत लिया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!