श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया ( बिहार )
बीते रविवार को बेलागंज प्रखंड के पाईबिगहा बाजार स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान के दुकानदार की मौत दुकान में काम करने के दौरान विद्युत स्पर्शाघात से हो गई थी। पूरे पाईबिगहा बाजार सहित आसपास के लोगों के लिए एक कुशल इलेक्ट्रिक मिस्त्री के रूप में चर्चित अमीत अग्रवाल उर्फ टिंकू के मौत के बाद बाजार में शोक की लहर है। मृतक बिजली मिस्त्री के परिजनो के संवेदना में सोमवार को पूरा पाईबिगहा बाजार बंद रहा। बाजार के सभी छोटे बड़े व्यवसायियों ने स्वतः अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
बताते चले कि पाईबिगहा बाजार निवासी स्व लक्ष्मी लाल अग्रवाल के 35 वर्षीय पुत्र अमीत कुमार उर्फ टिंकू की मौत रविवार को अपने दुकान में बिजली के काम करने के दौरान विद्युत स्पर्शाघात से हो गई थी। मृत युवक का पाईबिगहा बाजार में अपना इलेक्ट्रिक सामान के मरम्मत का दुकान था। जहां वे किसी इलेक्ट्रिक सामान का मरम्मत कर रहा था।
उक्त घटना के बाद पूरे बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई थी। वही मृतक के परिजनों के संवेदना में पाईबिगहा के सभी व्यवसायियों ने सोमवार को स्वतः अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा। बाजार के व्यवसायियों ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उचित मुआबजा की मांग की है। वहीं बाजार बंदी के उपरांत बाजार के व्यवसायियों ने कैंडल मार्च निकालकर संवेदना जताते हुए मृत युवा व्यवसाई को श्रद्धांजलि दी।