Pakistan again threatened about Asia Cup 2023 Eager to Host 4 Matches of First Round

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में एशिया कप के कुछ मैचों की मेजबानी करने को व्याकुल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को उसे पहले दौर के चार मैचों की मेजबानी देने के लिये मना रहा है वरना वह एसीसी से बाहर निकल जायेगा। पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी का ‘हाइब्रिड मॉडल’ अन्य सदस्य देशों ने खारिज कर दिया जिसके तहत पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैचों के अलावा अपने घरेलू मैच अपने देश में ही खेलता। 

सिर्फ टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा नहीं रहा यशस्वी जयसवाल बल्कि… हरभजन सिंह का बड़ा बयान

पीसीबी ने एशिया कप श्रीलंका में कराने का प्रस्ताव खारिज कर दिया। एक विश्वस्त सूत्र ने बताया, ‘नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल के प्लान बी के तहत दुबई में इस सप्ताह एसीसी के सामने प्रस्ताव रखा है कि उसे चार मैचों की मेजबानी दे दी जाये।’

उन्होंने कहा कि एसीसी को सेठी ने यह भी बताया है कि प्लान बी खारिज होने पर पाकिस्तान एशिया कप में नहीं खेलेगा और एशियाई क्रिकेट परिषद से भी बाहर हो जायेगा।

IPL 2023 प्लेऑफ की पहली टीम पर आज लगेगी मोहर? या मुंबई इंडियंस बिगाड़ेगी समीकरण

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने गुरुवार (11 मई) को कहा कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान सरकार भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अनुमति नहीं देगी। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान के विश्व कप में भाग लेने का एकमात्र तरीका यह है कि उसके मैच तटस्थ देश में आयोजित किए जाएं। 

अगर मैं वर्ल्ड कप के लिए भारत का सिलेक्टर होता… यशस्वी जयसवाल को लेकर सुरेश रैना का दमदार बयान

अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप को लेकर पाकिस्तान के अध्यक्ष नजम सेठी ने एक बार फिर ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर टूर्नामेंट की मेजबानी करने के प्रस्ताव को दोहराया है। नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी ‘सब या कुछ नहीं’ दृष्टिकोण नहीं चाहता था, उन्होंने कहा कि वह महाद्वीपीय टूर्नामेंट के दौरान तटस्थ स्थानों पर भारत की मेजबानी करेगा, जो 2023 विश्व कप से पहले आयोजित किया जाएगा।

 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!