भैंसाखाल निवासी अनिल सिंह व नीलम सिंह की पुत्री पल्लवी ने नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल निवासी अनिल सिंह व नीलम सिंह की पुत्री पल्लवी आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर की परीक्षा पास कर अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। बताते चले कि पल्लवी सीवान के कंधवारा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से 1 से आठ की पढ़ाई की। नौवा से बारहवी की परीक्षा रैडियेंट इंटरनेेेशनल स्कूल पटना से पास किया। पटना ओमेन विश्वविद्यालय से बीकॉम तथा बाला इंस्टीच्यूट पूणे से एमबीए की पढ़ाई पूरा की और वहीं उसका एसबीआई मटयूल फंड सूरत में हुआ। इसके बाद मात्र तीन माह में अपने से तैयारी कर आईबीपीएस एसओ परीक्षा उतीर्ण किया है। पुरे भारत में मात्र ६० पद है। पल्ल्वी के इस सफलता से पूरे घर ही नहीं सगे संबंधियों में हर्ष है।
यह भी पढ़े
#मोतीहारी: छड़ व्यापारी रोहित कुमार को गोली मार 2 लाख रू लूट की घटना का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन
#मोतीहारी : जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
#मोतीहारी: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नववर्ष के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक फहराया भगवा ध्वज।
सुशील चंद्रा होंगे देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 13 अप्रैल को संभालेंगे पदभार.
हथियार के बल अपराधियों ने एक महिला शिक्षिका के गले से