पानापुर की खबरें : बीडीओ की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में रविवार की दोपहर प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राकेश रौशन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित मढौरा डीसीएलआर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने संशोधन करने व आधार सीडिंग की प्रगति की समिक्षा की गई।
इस दौरान उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि जो भी काम कर रहे उसे पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी पूर्वक करे। नये मतदाताओं का नाम हर हाल में जुड़ना चाहिए नवविवाहित महिलाओं का प्राथमिकता के आधार पर नाम जोड़ने की कार्रवाई करनी है।
मृत मतदाताओं के नाम हटाने एवं मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बरी के सुधार के लिए की जानेवाली प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आधार सीडिंग करने के काम में तेजी लाने एवं सभी प्रकार के किए गये कार्य का अभिलेख संधारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अनील कुमार यादव, संतोष तिवारी, विनोद तिवारी, विनोद कुमार यादव, संतोष कुमार, सुनील मांझी यशवंत प्रसाद यादव सहित दर्जनो बीएलओ उपस्थित थे।
थानाध्यक्ष ने करायी चौकीदार परेड
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को चौकीदार परेड कराया गया। परेड के दौरान थानाध्यक्ष ने चौकीदारो से क्षेत्र की विभिन्न सूचनाओं को संकलित कर दिशानिर्देश देते हुए कहा कि ठंढ शुरु हो चूका है।
ऐसे समय में चोरो की सक्रियता बढ़ जाती है। सभी लोग पूरी तत्परता व ईमानदारी से अपने ड्यूटी का निर्वहन करे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
हाट बाजारों व बैंके के पास ड्यूटी करनेवाले चौकीदारो को विशेष रुप से चौकस रहने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने शराब तस्करों पर पैनी नजर रखने एवं समाज में उत्पन्न हो रहे जमीनी विवाद की सूचना प्राप्त कर जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही इस मौके पर सभी चौकीदारो व दफादार मौजूद थे।
यह भी पढ़े
नियोजित एवं वितरहित शिक्षकों के अधूरे कार्य होंगे पूरे : आनंद पुष्कर
नियमावली के अनुसार सारण में शिक्षकों का स्थानांतरण अविलंब हो : सुजीत कुमार
सिधवलिया की खबरें : उत्पाद अधिनियम के मामले में आरोपित गिरफ्तार