पानापुर की खबरें : धेनुकी चंवर में मिले महिला के शव मामले का हुआ खुलासा 

पानापुर की खबरें : धेनुकी चंवर में मिले महिला के शव मामले का हुआ खुलासा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रेम विवाह से नाराज ससुरालियों ने करायी थी पूजा की हत्या ।

श्रीनारद मीडिया, पानापुर, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव के चंवर  स्थित नहर में  गत 25 फरवरी को मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है . मृतका की पहचान गौरा ओपी क्षेत्र के चंदा गांव निवासी नीतीश कुमार की 25 वर्षीया पत्नी पूजा कुमारी के रूप में होने के बाद स्थानीय पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन में जुटी थी .इसी क्रम में पुलिस ने धेनुकी गांव निवासी बुधु राय की पत्नी अनिता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ .बताया जाता है कि प्रेम विवाह से नाराज नीतीश के घरवालों ने ही एक साजिश के तहत पूजा की हत्या करायी थी .

पुलिस के अनुसार  घरवालों की मर्जी के खिलाफ  नीतीश ने चार साल पहले अमनौर थाना क्षेत्र की निवासी पूजा के साथ सिल्हौड़ी मंदिर में प्रेम विवाह किया था एवं उसे लेकर बाहर चला गया था . इस शादी से नाराज घरवालों ने धोखे से दोनो को घर बुलाया था .बताया जाता है कि मृतका की सास लीलावती देवी अपनी सहेली कलावती देवी एवं अन्य सगे संबंधियों के साथ 15 फरवरी को पूजा को शिवचर्चा दिखाने के बहाने कलावती के मायके धेनुकी।

गांव पहुँची थी एवं पूजा की हत्या कर शव को चंवर स्थित नहर में छिपा दिया था .इस बीच हत्या के लगभग दस दिन बाद 25 फरवरी को धेनुकी चंवर में शव मिलने से पूरे पानापुर में हड़कंप मच गया था .बताया जाता है कि मृतका का पति नीतीश पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत लेकर गौरा ओपी भी गया था लेकिन पुलिस ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया था .इस बीच समाचारपत्रों  में अज्ञात महिला का शव मिलने की खबर सुन वह पानापुर थाने पहुँचा एवं कपड़े देखकर उसकी शिनाख्त अपनी पत्नी पूजा के रूप में की . थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अनिता देवी को जेल �

 

शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार ।

श्रीनारद मीडिया, पानापुर, पानापुर(सारण)

गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने रसौली गांव में छापेमारी कर तीस लीटर देशी एवं 48 पीस फ्रूटी के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार धंधेबाज इसी गांव का इंद्रजीत सिंह उर्फ गौरी सिंह बताया जाता है .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को छपरा न्यायालय भेज दिया गया .

 

माले ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान किया जनता से संवाद

श्रीनारद मीडिया, पानापुर, पानापुर(सारण)

पानापुर (सारण)सोमवार को थानाक्षेत्र के भोरहॉ मे माले कार्यकार्ताओ ने जनता के बीच अपनी बातो को रखा।माले ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी जिला एवं प्रखंडो मे जनता के बीच जाकर जनसंवाद करने के फैसला लिया है।जिसके तहत आज पानापुर के भोरहॉ पंचायत मे जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे माले जिला सचिव सभा राय ने केन्द्र सरकार के गलत नीतियों को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा अबतक की सबसे भ्रष्ट व शोषण करने वाली सरकार साबित हुई है केन्द्र सरकार।केन्द्र की मोदी सरकार ने कापी,कलम व किताब पर टैक्स लगातार बच्चो को भी छलने का काम किया।दो करोड़ रोज़गार देने वाली मोदी सरकार के राज मे बेरोजगारो की फौज खड़ी हो गई  है।जनता को सम्बोधित करने वालो मे बीरेन्द्र राय लगन राम,नागेंद्र प्रसाद सहित कई लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़े

कोविड से बचाव की तैयारियों को लेकर किया गया मॉकड्रिल

बड़हरिया में एक महिला के पर्स से 6000 रुपये की चोरी

भीषण अग्निकाण्ड में लगभग एक हजार एकड़ में लगी गेहूँ व अरहर की फसल जलकर हो गया खाक

बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे मीका सिंह, 17 साल पुरानी FIR को रद्द करने की लगाई गुहार, राखी सावंत से जुड़ा है मामला

Leave a Reply

error: Content is protected !!