पानापुर की खबरें –  चौकीदार की बीमारी से मौत  

पानापुर की खबरें –  चौकीदार की बीमारी से मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)

सारण जिले के पानापुर थाने में कार्यरत रामपुर रुद्र 161 गांव निवासी चौकीदार भुवनेश्वर राय का लंबी बीमारी के कारण  रविवार की शाम मौत हो गयी .कोंध ग्राम कचहरी के सरपंच प्रतिनिधि केश्वर राय के पिता भुनेश्वर राय के निधन पर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के अलावे सभी पुलिस पदाधिकारियों ,चौकीदारों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है .

 

जल संसाधन विभाग की टीम ने अतिक्रमित मही नदी का किया निरीक्षण

एमएलसी ने विभाग से की थी अतिक्रमण की शिकायत

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)

विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय द्वारा मही नदी के अतिक्रमण किये जाने की शिकायत के बाद विभाग अतिक्रमणमुक्त करने की कवायद में जुट गया है .इसी कड़ी में  सोमवार को  जल संसाधन विभाग की टीम ने  अतिक्रमित मही नदी का भौतिक  निरीक्षण किया .निरीक्षण के पश्चात जल संसाधन विभाग  के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार एवं कनीय अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि भोरहा सतीश पांडेय के घर से रामावतार राय के घर तक जगह जगह मही नदी का अतिक्रमण कर लिया गया है .

वही कोंधभगवानपुर बाजार एवं उसरी बाजार के समीप में अतिक्रमणकारियों द्वारा मही नदी का अतिक्रमण कर लिया गया है .उन्होंने बताया कि इन तथ्यों से विभाग के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा . इसके अलावे टीम ने पूर्व जिलापार्षद द्वारा 5वी वित्त आयोग मद से रामावतार राय के घर से डॉक्टर माधो सिंह के घर तक मही नदी के उड़ाही कार्य कार्य का भी निरीक्षण किया.

मालूम हो कि प्रखंड के भोरहा एवं कोंध पंचायत के बीच से गुजरने वाली मही नदी का विगत कई वर्षों से अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है .इस मामले को लेकर  विधान पार्षद ई.सच्चिदानंद राय ने  बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री को पत्र भेजकर मही नदी को अतिक्रमणमुक्त कर उड़ाही कराये जाने की मांग की थी .

यह भी पढ़े

पानापुर में युवक की  पीट पीटकर हत्या  

 श्रीनारद मीडिया के वरिष्‍ठ पत्रकार सड़क दुर्घटना में घायल  

युवक की खूंटे से बांधकर पिटाई,महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पंचायत ने सुनायी सजा.

पेट्रोल पंप के मैनेजर से 4.76 लाख की लूट

ऑपरेशन ब्लू स्टार: कौन था भिंडरांवाले? ‘चरमपंथी’ या ‘शहीद’!

क्या जल्द खत्म होगा नूपुर शर्मा का निलंबन?

धार्मिक टिप्पणी हमारे विचार नहीं–भारत

Leave a Reply

error: Content is protected !!