पानापुर की खबरें :  चौकीदारो ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

पानापुर की खबरें :  चौकीदारो ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):


सारण जिले के पानापुर थाना परिसर रविवार की दोपहर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेनेवाले चौकीदारो के आश्रितों को नौकरी नही देने के सरकार के फैसले के विरोध में चौकीदारो ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर पूर्व से चले आ रहे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले चौकीदारो के आश्रितों को नौकरी देनेवाले नियम को हटाकर नया नियम लागू कर दिया गया है।

इसके तहत अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले चौकीदारो के आश्रितों को नौकरी नही दी जाएगी। सरकार के इस फैसले के खिलाफ सभी चौकीदार आक्रोशित है और लगातार इसका विरोध कर रहे है। रविवार को पानापुर चौकीदारो ने इसका विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया।

फैसले के विरोध में बोलते हुए चौकीदारो ने बताया वर्षो से चले आ रहे नियम में बदलाव कर सरकार हमलोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है। हम सभी सालो भर 24 घंटे निरंतर ड्यूटी करते रहते है।

इसको लेकर हमेशा जान पर खतरा बना रहता बावजूद सरकार हमलोगों के हक एवं अधिकार खत्म करते जा रही है जो सरासर गलत है। विरोध जताने वालों में जवाहर मांझी, राजेश कुमार मांझी, श्रीभगवान राय, पंकज सिंह, रामबाबू राय सहित अन्य चौकीदार मौजूद थे।

 

 

मंदिर की दानपेटी तोड़कर हजारों की चोरी ।

श्रीनारद मीडिया,  अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

शनिवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के चकिया गांव स्थित शीतला माई के मंदिर की दान पेटिका तोड़कर हजारों रुपयों की चोरी कर ली .ग्रामीणों को इस चोरी का पता रविवार की सुबह लगी जब महिलाएं मंदिर में पूजा करने के लिए गयी .  गायब दान पेटिका देखकर उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी .बताया जाता है कि चोरों ने मंदिर के पश्चिम खेत मे ले जाकर दान पेटिका तोड़कर रुपये निकाल लिए थे एवं उसे फेंक दिया था .ग्रामीणों ने बताया कि दान पेटिका में तीन वर्ष से जमा लगभग तीस से चालीस हजार रुपये होंगे .सूचना के बाद स्थानीय पुलिस  मामले की छानबीन में जुटी है .

Leave a Reply

error: Content is protected !!