पानापुर की खबरें ः भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पानापुर की खबरें ः भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर (सारण)

सारण जिले के पानापुर प्रखंड  के भोरहा गांव में गुरुवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं  द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया .भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में माले कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले शहीद ए आजम भगत सिंह ,सुखदेव एवं राजगुरू की शहादत पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी .

इस मौके पर  सभापति राय ने कहा कि आजादी के लड़ाई मे इन शहीदों ने अहम भूमिका निभाई और हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए . देश के अंदर शांति  एवं आपसी भाईचारे का  इन  बलिदानियों  ने जो सपना संजोया था आज वह खतरे में है .

लोकतंत्र को बचाने एवं शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हमारी पार्टी लोकतंत्र बचाओ जनसंवाद अभियान आज से शुरू कर रही है जो बाबा साहब अंबेडकर की जयंती और भाकपा माले के स्थापना दिवस तक चलाया जाएगा . सभा को वीरेन्द्र राय सुरेंद्र पासवान , रवींद्र पासवान, सुशील कुमार पांडे ,अनुज कुमार दास ,नागेंद्र कुशवाहा  आदि ने भी संबोधित किया .

 

पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद

विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई धंधेबाज गिरफ्तार ।

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर (सारण)

 

गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने लखनपुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर बेलौर पोखरा के समीप स्पिरिट लदे एक ट्रक को पकड़ा .बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि इस मार्ग से भारी मात्रा में शराब लदा एक ट्रक जा रहा है .सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया एवं ट्रक को बेलौर पोखरा के समीप पकड़ा .

हालांकि ट्रक पर कम मात्रा में ही शराब मिला जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी सादाब को हिरासत में लेकर जांच शुरू की . ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक पर जो शराब आया था वह सप्लाई हो चुका है . ट्रक चालक की निशानदेही पर पुलिस ने बनियापुर , सहाजितपुर एवं मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर सप्लाई किए गए स्पिरिट को बरामद कर लिया .

इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा कुल आठ सौ लीटर शराब बरामद किया गया है . साथ ही इसमें संलिप्त ट्रक चालक के अलावे बनियापुर के रविंद्र राय, सिकेंद्र राय, मुकेश राय एवं सहाजीतपुर के अवधेश राय तथा पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहां जगतपुर गांव निवासी राकेश मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष रूपम कुमारी ने बताया कि सभी धंधेबाजों को न्यायालय भेज दिया गया .

यह भी पढ़े

पैसों के लिए भारत आये हैं अदनान सामी? अब सिंगर ने सवाल पूछने वालों को दिया करारा जवाब

140 दिन बाद कोविड के फिर नये मामले

सलमान खान को यूके के मोबाइल नंबर से भेजा गया था धमकी भरा ईमेल, मुंबई पुलिस ने किये कई खुलासे

MC Stan ने खोया आपा, इस वजह से फैंस से भिड़ गये रैपर, वायरल वीडियो देख भड़के यूजर्स

Leave a Reply

error: Content is protected !!