पानापुर की खबरें ः पंचायत चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
गत वर्ष संपन्न पंचायत चुनाव के दौरान कोंध पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी के मामले में नामजद एक अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .गिरफ्तार अभियुक्त कोंध भगवानपुर गांव निवासी सूरज सिंह बताया जाता है . मालूम हो कि गत वर्ष 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट एवं गोलीबारी हुई थी . इस मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे पांच दर्जन लोगों को नामजद किया गया था .
मारपीट मामले में दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के जीपूरा गांव में गत वर्ष दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में आरोपित दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया . गिरफ्तार वारंटी जीपुरा गांव निवासी रामजी राय एवं विकास कुमार बताये जाते हैं.
मारपीट की अलग अलग घटनाओं में तीन महिलाएं घायल ।
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवो में मारपीट की घटना में तीन महिलाएं घायल हो गई . मारपीट की पहली घटना में रसौली गांव निवासी जदु साह की पत्नी रामावती देवी एवं पुत्री गुड्डी कुमारी घायल हो गई .वही बिजौली गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में संजय नट की पत्नी सुगंती देवी घायल हो गयी. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पानापुर में किया गया .इस घटना को लेकर रामावती देवी एवं सुगंती देवी द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.
यह भी पढ़े
रामदेव वर्मा को बिहार सरकार ने मरणोपरांत उचित सम्मान नहीं दिया
लक्ष्मीपुर फ्लाईओवर के नीचे अज्ञात महिला का मिला शव, गला रेतकर की गई है हत्या
सुरक्षा का तीसरा टीका लेने में 45 प्लस वाले अधिक सक्रिय
कोविड टीकाकरण: पहले व दूसरे डोज के बाद समय पर लें बूस्टर डोज
सिधवलिया की खबरें : बरहिमा मोड़ के पास सवारी बस के उप चालक से मारपीट कर बीस हजार नगदी रुपया छीना