पानापुर की खबरें :  किसानों के मिला निशुल्क सरसो का बीज 

पानापुर की खबरें :  किसानों के मिला निशुल्क सरसो का बीज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में  मिनी किट योजना के तहत किसानों के बीच लगातार दूसरे दिन भी सरसो/तोरी के बीज का वितरण किया गया .प्रभारी कृषि पदाधिकारी उदय शंकर सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को निशुल्क 2 किलो बीज का पैकेट दिया जा रहा है . उन्होंने बताया कि प्रखंड को चार सौ पैकेट सरसो बीज का आवंटन प्राप्त हुआ था .प्रखंड के 11 पंचायत में कार्यरत किसान सलाहकारों की अनुशंसा पर चिन्हित किसानों को बीज दिया जा रहा है . बीज लेने के लिए रविवार को भी किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी .इस मौके पर कृषि समन्वयक सुनील कुमार द्विवेदी ,हरिशंकर सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार पांडेय ,किसान सलाहकार विजय शर्मा ,अरुण कश्यप आदि उपस्थित थे .

 

विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा जबर्दस्ती अतिक्रमण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है .इस मामले को लेकर रविवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशंकर प्रसाद ने स्थानीय थाने में शिकायत प्रतिवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है .पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि 1954 में विद्यालय की स्थापना के समय भूमिदाताओ द्वारा किया गया एकरारनामा विद्यालय के पास मौजूद है .भोरहा गांव निवासी विजय कुमार सिंह उर्फ डॉ माधव सिंह द्वारा  विद्यालय की जमीन के बगल में कमरे का निर्माण किया गया था .इस बीच गांधी जयंती की छुट्टी के दिन उनके द्वारा विद्यालय की जमीन पर मिट्टी डालकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है .प्रभारी एचएम ने सीओ एवं एसडीओ को भी आवेदन की प्रतिलिपि भेजकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गयी है .

 

गांधी जयंती पर भाजपा ने निकाला मौन जुलूस ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

गांधी जयंती के मौके पर बिहार में कानून की गिरती व्यवस्था एवं शराबबंदी की असफलता का आरोप लगा भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को मौन जुलूस निकाला .तरैया विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक से मौन जुलूस के रूप में गांधी स्मारक पहुँचे एवं गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया .इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि आज बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है और जंगलराज आ गया है .दिनदहाड़े लूट एवं हत्या की घटनाएं हो रही है .अपराधी बेलगाम हो गए है एवं उनके कानून का भय समाप्त हो गया है .जुलूस में भाजपा के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार गिरि,हरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा,सुरेंद्र पंडित  ,विनय साह ,विनय सिंह शैलेश कुशवाहा,सुरेंद्र सिंह ,पारस  सिंह,विक्रमा सिंह, अशोक साह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे .

यह भी पढ़े

एक अनोखा मंदिर, जहां देवी को चढ़ाई जाती है हथकड़ी और बेडियां!

लाल बहादुर शास्त्री के जन्‍मदिन पर विशेष

महात्मा गांधी  की जयंती पर विशेष 

डांडिया रास से रौशन हो रही थी सीवान में संस्कृति की वह सांझ!

Leave a Reply

error: Content is protected !!