पानापुर की खबरें : चार लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
टोंका फंसाकर एवं मीटर बाइपास कर बिजली का उपयोग कर रहे प्रखंड के चार उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग के जेई भोला ठाकुर ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं हजारो रुपये का जुर्माना लगाया है .पानापुर थाने को दिए आवेदन में उन्होंने मिथौरा गांव निवासी गौतम प्रसाद द्वारा टोंका फंसाकर बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दस हजार अठहत्तर रुपये का जुर्माना लगाया है .वही मीटर बाइपास के सहारे बिजली चोरी करने वाले काली देवी के खिलाफ ग्यारह हजार चार सौ चालीस रुपये ,रविन्द्र सिंह के खिलाफ आठ हजार छह सौ दो रुपये एवं दुबौली गांव निवासी देवनाथ भगत के खिलाफ अड़तीस हजार तीन सौ छप्पन रुपये का जुर्माना लगाया है .
खबर चलाने पर पत्रकार को मिली धमकी ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बगडीहा गांव से दो माह पूर्व अपने प्रेमी के साथ भागी नाबालिग युवती की बरामदगी की खबर चलाये जाने से नाराज अपहृता के भाइयों ने एक पत्रकार को जान मारने की धमकी दी है .इस मामले को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सारण टुडे न्यूज के पत्रकार एवं तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव निवासी संजय सिंह सेंगर ने पानापुर थाने में आवेदन देकर अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है .
पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि पानापुर थाना कांड संख्या 124/22 में चंडीगढ़ से युवती के बरामद होने की खबर चलाया था . शनिवार की दोपहर बारह बजे मेरे मोबाइल पर सोनू कुमार ठाकुर बजे द्वारा मोबाइल नंबर 95085 84980 से एवं नीरज कुमार ठाकुर द्वारा मोबाइल नंबर 9875401099 से फोन कर मुझे धमकी दी गयी .दोनों बरामद युवती के भाई बताये जाते हैं . उन्होंने आरोपितों द्वारा गालीगलौज करने एवं धमकी दिए जाने की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध होने की बात कही है . इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .
रिश्ता हुआ तार- तार ।
धमकी देकर नाबालिग से तीन माह से संबंध बना रहा था चाचा ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के हरखपकड़ी गांव में रिश्तों को शर्मसार करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है . इस गांव की एक 13 वर्षीया लड़की के साथ उसके पड़ोसी एवं रिश्ते में कथित चाचा द्वारा धमकी देकर लगातार तीन माह तक बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है .
मामले का खुलासा तक हुआ जब लड़की गर्भवती हो गयी . बताया जाता है कि तीन माह पहले अपने ननिहाल धेनुकी गयी पीड़िता को घर वापस बुलाने गया आरोपी युवक रास्ते मे सुनसान जगह देखकर उसके साथ बलात्कार कर दिया एवं घरवालों को नही बताने की धमकी दी . धमकी से पीड़िता डर गयी जिसका फायदा उठा बलात्कारी चाचा उसके साथ लगातार संबंध बनाता रहा जिससे वह गर्भवती हो गयी .
मामले की जानकारी होते ही घरवालों के होश उड़ गए. शुक्रवार को पीड़ित परिवार थाने पहुँचा जहां पीड़िता ने अपने कथित चाचा 20 वर्षीय बृजेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया वही नाबालिग लड़की को 164 के बयान के लिए छपरा भेजा गया है .
मुख्यमंत्री से मृतक के परिजनों के लिए सहायता की मांग ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक जनक सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री से जार्जिया में मृत चौसा गांव निवासी सोनू के परिजनों के लिए सरकारी सहायता की मांग की है .मुख्यमंत्री को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि सोनू का शव 16 जुलाई की सुबह जार्जिया से दिल्ली एयरपोर्ट पहुँच रहा है .
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दिल्ली एयरपोर्ट से मृतक का शव उसके पैतृक गांव लाने में मदद की जाय एवं मृतक के परिजनों को हरसंभव सरकारी मदद मुहैया करायी जाय .मालूम हो कि चौसा गांव निवासी कृष्णा शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र सोनू शर्मा का जार्जिया देश मे गत शनिवार को मौत हो गयी थी . तीन माह पहले ही सोनू अम्बिकन स्टील्स , 22 सी कंपनी में मजदूर के रूप में काम करने के लिए जार्जिया गया था .
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : एसबीआई के सीएसपी केंद्र का कर्ण कुदरिया में हुआ उद्घाटन
आरएसएस की बैठक में गुरुदक्षिणा की चर्चा,अधिकाधिक समर्पण पर जोर
रोटी बैंक के सदस्यों ने कराया असहायों को भोजन
सीवान में अंतर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित