पानापुर की खबरें : सात लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्र, पानापुर(सारण)
टोंका फंसाकर एवं मीटर बाइपास के सहारे विद्युत का उपभोग कर रहे प्रखंड के सात लोगो पर विद्युत विभाग के जेइ भोला ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं उनपर लाखो रुपये का जुर्माना लगाया है .दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने सेमराहां गांव के उमेश सिंह पर 17,316 रुपये , सुरेंद्र राय पर 57,234 रुपये, अमित सिंह पर 47,398 रुपये , मुरलीमठ गांव के अनित गिरी पर 14,942 रुपये , टोटहा जगतपुर के राजेन्द्र साह पर 2,058 रुपये ,बलिराम कुमार पर बकाया एवं जुर्माना सहित 1,17,820 रुपये एवं सेमरी गांव के नागेंद्र राय पर 17,728 रुपये का जुर्माना लगाया है . .विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप है .
मानदेय भुगतान की मांग ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्र, पानापुर(सारण)
नल जल अनुरक्षक सह भूमिदाता संघ के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया पंडित ने बीडीओ को आवेदन देकर मानदेय एवं मरम्मती के राशि के भुगतान की मांग की है .बीडीओ को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि प्रखंड के अनुरक्षको को अबतक मानदेय नही मिला है .वही वित्तीय वर्ष 2018-19 के बाद अनुरक्षक अपने निजी खर्च से मरम्मती का कार्य कराये है उस राशि का भी भुगतान नही हो पाया है .
यह भी पढ़े
सहरसा के बेटा देवांश प्रिय अखिल भारतीय विश्वविद्यालय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में परचम लहराया
शिशु एवं छोटे बच्चों के स्तनपान एवं सुपोषित आहार की आवश्यकता को ले प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बाराबंकी की खबरें : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन
महादेवा व कुन्तेश्वरधाम में जलाभिषेक कर श्रद्धालु पाते है मनोवांक्षित फल
देश दुनिया की अब तक के खास समाचार
चोरों ने बंद घर से चुरायी लाखों रुपये की संपत्ति