पानापुर की खबरें : पूर्व मुखिया किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के रामपुररूद्र गांव निवासी एवं कोंध पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ शंभू सिंह को बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस का सारण जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक एवं बिहार प्रभारी राजकुमार शर्मा द्वारा उनके मनोनयन पर कांग्रेस समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है .बधाई देनेवालों में कृष्ण शंकर सिंह उर्फ बबुआ जी ,रवीद्र सिंह, मनु सहनी ,अनिल सिंह ,अशोक साह ,रणधीर सिंह आदि शामिल हैं .
ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार घायल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर तुर्की गांव के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया.
घायल युवक तुर्की गांव निवासी झगरू राय का 20 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार बताया जाता है . बताया जाता है कि मनोज साइकिल से पानापुर बाजार जा रहा था उसी समय रास्ते से गुजर रहे एक ट्रक के साइड से झटका लगने पर वह सड़क पर गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया .घायल युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर में किया गया वही दुर्घटना होने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में कामयाब रहा.
मारपीट की घटना में दो घायल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए .सारंगपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गयी .
घायल महिला मनोज साह की पत्नी इलायची देवी बताई जाती है . वही धेनुकी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कृष्णा राय का 30 वर्षीय पुत्र अनिल राय घायल हो गया .सभी घायलों का इलाज पीएचसी पानापुर में किया गया .
यह भी पढ़े
जीजा को फंसाने के लिए साले ने रची थी फर्जी लूट की साजिश,कैसे?
होठों को चूमना, प्यार से छूना अप्राकृतिक अपराध नहीं’–बॉम्बे हाई कोर्ट.
‘अमृत सरोवर योजना’ से कैसे दूर होगी पेयजल का संकट और सूखे की समस्या?
छपरा की हाथी अपने मालिक के घर 2 साल बाद पहुंचा