Breaking

पानापुर की खबरें :  ओवरलोडेड बालू लदे चार ट्रक जब्त  

पानापुर की खबरें :  ओवरलोडेड बालू लदे चार ट्रक जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)

लखनपुर बंगराघाट मार्ग पर सतजोड़ा बाजार के समीप एसआई शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने ओवरलोडेड बालू लदे चार ट्रकों को पकड़ा एवं उनके चालको को हिरासत में ले लिया .जब्त ट्रकों पर तय मात्रा से ज्यादा बालू लदा पाया गया .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि इस मार्ग से हमेशा बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक गुजरते हैं .इसी सूचना के आधार पर मंगलवार की रात इन ट्रकों को पकड़ा गया . पकड़े गए ट्रक एवं चालक पूर्वी चंपारण के बताए जाते हैं .उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए चालक चिरैया थाने के कौलाही गांव निवासी चंदेश्वर राय ,पीपरा थाने के हसनपुर निवासी लखिन्द्र ठाकुर ,तुरकौलिया थाने के मुहब्बत छपरा गांव निवासी राजेश यादव एवं केसरिया थाने के बैरिया गांव निवासी राजदेव राय को जेल भेजा जाएगा .

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थान परिवर्तन से लोगो मे आक्रोश

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)

सारण जिले के पानापुर  प्रखंड मुख्याल स्थित सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के भवन निर्माण की जगह बदले जाने की सूचना पर ग्रामीणों व प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों  में गहरी नाराजगी व्याप्त  हो गया  है .

इसको लेकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से स्वास्थय मंत्री से लेकर स्वास्थय विभाग के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ ही बीडीओ, सीओ एवं डीएम को पत्र प्रेषित कर पुराने अस्पताल भवन के परिसर में ही सीएचसी के भवन निर्माण कराने की मांग की है .

प्रेषित पत्र में ग्रामीणों ने  कहा है कि वर्तमान में संचालित पीएचसी परिसर में ही सीएचसी के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि  उपलब्ध है .  ऐसी स्थिति में उक्त जमीन को छोड़कर दूसरे जगह अस्पताल बनाने का कोई औचित्य नही है . ग्रामीणों ने स्थानीय पीएचसी परिसर के समकक्ष ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की मांग की है .

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :   अलग अलग गांवों में  हुए जमीनी विवाद में  सात घायल

पिता ने नशेड़ी पुत्र को  भेजवाया जेल, थानेदार ने किया पिटाई हॉस्पिटल में हुई मौत 

अंबेडकर नगर की सड़क जलजमाव का शिकार, जीना मुहाल

सीवान के युवा सितारा मनीष तिवारी ने ग्रेपलिंग में बनाया देशस्‍तर पर अपना पहचान

तिरंगा सेवा सम्मान से सम्मानित हुईं शहर की नायाब हस्तियां

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!