पानापुर की खबरें : अगलगी की घटना में लाखों के सामान जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली तुरहा टोली में शुक्रवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से दो फुसनुमा घर जलकर राख हो गए.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से हीरालाल साह के फुसनुमा घर मे आग लग गयी और देखते ही देखते बगल के ललन साह के घर को भी अपनी आगोश में ले लिया .आग की विभीषिका इतनी न तेज थी कि आसपास जाने की किसी की हिम्मत नही हो रही थी .
सूचना पाकर स्थानीय थाने से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन आग का विकराल रूप देख तरैया थाने से भी अग्निशमन गाड़ी को बुलाया . घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि इससे पहले दोनों घरों के सभी सामान जलकर खाक हो गये .बताया जाता है कि उस मुहल्ले में पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी को काफी मशक्कत करनी पड़ी एवं गेहूं एवं सरसों के खेतों से होकर घटनास्थल पर पहुँचना पड़ा .
छापेमारी दल ने चार लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
टोंका फंसाकर एवं मीटर बाइपास के सहारे बिजली की चोरी करनेवाले लोगो पर विभाग शख्त है .इसी कड़ी में गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते तुर्की गांव में चार लोगों को पकड़ा है जिनके खिलाफ जेई भोला ठाकुर ने इन लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं उनपर लाखो रुपये का जुर्माना लगाया है .
दर्ज प्राथमिकी मे उन्होंने चन्द्रमा सिंह पर 17,180 रुपये , शबाना खातून पर 11,266 रुपये, जिनोष कुमार पर 32,876 रुपये एवं पप्पू कुमार पर 56,980 रुपये का जुर्माना लगाया है .
छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ ओमप्रकाश कुमार ,कनीय विद्युत अभियंता एसटीएफ विकास कुमार ,अभिनव कुमार ,मानवबल हरिशंकर सिंह ,पवन कुमार साह के अलावे अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे .विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप है .
यह भी पढे़
मशरक की खबरें : पांच दिवसीय सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गयी
भगवानपुर हाट की खबरें : 195 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
रघुनाथपुर : सड़क पर लाइट और सफेद पट्टी लगाने के लिए सड़क के किनारे की हुई सफाई
रघुनाथपुर : सात दिवसीय श्रीगणेश महायज्ञ के लिए निकलेगी कलश यात्रा
सिसवन की खबरें : चैनपुर मुबारकपुर में शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ