पानापुर की खबरें : कंप्यूटर में शराब भरकर ला रहे थे गुरुजी , पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने कम्प्यूटर के सीपीयू के अंदर अंग्रेजी शराब ले कर आते हुए एक निजी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया . वही शिक्षक की बाइक के सीट के नीचे से भी भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार शिक्षक थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी श्री भगवान सिंह का पुत्र जयराम कुमार बताया जाता है जो कि महम्मदपुर गांव में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के नाम से निजी विद्यालय चलाता था. बताया जाता है कि उक्त शिक्षक द्वारा मोटरसाइकिल के अंदर विशेष जगह बनाकर एवं कंप्यूटर के सीपीयू में भरकर हमेशा ही यूपी से शराब लाया जाता था .
इस बात की भनक पुलिस को लग चुकी थी . पानापुर पुलिस कई बार उसे रंगे हाथों पकड़ने का प्रयास कर चुकी थी लेकिन हर बार वह धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जाता था. बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वह शराब लाने के लिए यूपी गया हुआ है .तभी से पुलिस उसके फिराक में थी और गुरुवार को जैसे ही वह शराब से भरी मोटरसाइकिल और कंप्यूटर का सीपीयू लेकर अपने विद्यालय पहुंचा पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया .
धंधेबाज शिक्षक के पास से पुलिस ने कंप्यूटर के सीपीयू से एवं उसके मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से एट पीएम ब्रांड का कुल 172 पैकेट फ्रूटी पैक शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज शिक्षक को जेल भेजा जा रहा है .
मारपीट की अलग अलग घटनाओं में आधे दर्जन घायल ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में मारपीट की हुई घटनाओं में आधे दर्जन लोग घायल हो गए .महम्मदपुर गांव में हुई मारपीट में रमेश भगत जबकि टोटहा जगतपुर गांव में हुई मारपीट में उमेश राय घायल हो गये .दोनो घायलो को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया .वही सतजोड़ा पकड़ी गांव में मारपीट की घटना में सरोज देवी एवं उनकी पुत्री सोनी कुमारी घायल हो गयी जिनका इलाज पीएचसी पानापुर में किया गया .
प्रजनन एवं शिशुओं की देखभाल के लिए प्रशिक्षण ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
पीएचसी पानापुर में गुरुवार को प्रजनन एवं शिशुओं की समुचित देखभाल के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी एएनएम को प्रजनन एवं गर्भवती महिलाओं की समुचित देखभाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी .स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त सभी एएनएम अपने अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी एवं दक्षता पूर्वक कार्य करें .
यह भी पढ़े
लोहार समाज के लोगों ने लोहार जाति को जनजाति श्रेणी में जोड़ने को लेकर सांसद को दिया ज्ञापन
आंदर प्रखंड में आवास योजना में हो रही है अवैध धन की उगाही, वार्ड सदस्यों ने BDO से किया शिकायत
बिना गुरु के इस भवसागर रुपी नदी से पार पाना किसी के लिए संभव नहीं
सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, परिजनों ने घंटो सड़क किया जाम
विकास के नेतृत्व में सिवान जिला सबजुनीयर हैंडबॉल टीम राज्य चैम्पियनशिप में भाग लेने कैमूर रवाना
नवजात शिशुओं एवं बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी होता है नियमित टीकाकरण:
धूम धाम से हुआ स्टार फिटनेस जिम का उद्धाटन