पानापुर की खबरें :  अगलगी की घटनाओं में  गेंहू के बोझे सहित अन्य सामान जलकर राख 

पानापुर की खबरें :  अगलगी की घटनाओं में  गेंहू के बोझे सहित अन्य सामान जलकर राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में अगलगी की हुई घटनाओं में दर्जनों गेहूं के बोझे सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए .पहली घटना रसौली गांव की बतायी जाती है जहां गुरुवार की दोपहर अगलगी की घटना में श्रीभगवान राय के दर्जनों गेंहू के बोझे जलकर राख हो गए .

वही भोरहा गांव में अगलगी की घटना में मोटरसाइकिल ,साइकिल ,अनाज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए .बताया जाता है कि भोरहा निवासी हरेंद्र राय के पुआल के ढेर में अचानक आग लग गयी एवं तेज पछुआ हवा के कारण इसने विकराल रूप धारण कर लिया .सूचना पाकर पानापुर ,तरैया एवं मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची एवं घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .

अगलगी की इस घटना में राजनारायण राय के दालान में रखे मोटरसाइकिल , साइकिल एवं अनाज जलकर राख हो गए . वही जुलुम राय ,पुरुषोत्तम राय, बाबुलाल राय ,रविन्द्र राय आदि के झोपड़ी में रखे जलावन जलकर राख हो गए .

 

 

जिला उपाध्यक्ष बने मनोज गिरी ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

भाजपा के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह द्वारा प्रखंड के सेमरी गांव निवासी मनोज गिरी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है .इससे पहले श्री गिरी पार्टी के जिला प्रवक्ता पद पर थे .श्री गिरी को पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर उमेश सिंह कुशवाहा ,सुरेंद्र पंडित ,रामज्ञास चौरसिया , प्रभात मिश्रा , हरेंद्र प्रसाद सिंह ,रवींद्र सिंह ,कमलेश चौरसिया आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है .

 

अनियंत्रित ट्रक ने ट्रक एवं स्कार्पियो में मारी टक्कर ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

थाना क्षेत्र के सतजोड़ा लखनपुर मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम बालु लदे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर ट्रकएवं स्कार्पियो में टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना के दौरान भागने के क्रम में गढ्ढे में गिर जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका उपचार पीएचसी पानापुर में किया गया. जख्मी व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के नावानगर निजामत मकड़ी टोला निवासी विकास कुमार यादव बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह मौके पर पहुंचे एवं जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए पीएचसी भेजवाया. वही बालु लदे ट्रक को जप्त कर लिया .

ऑटो पलटा ,बाल बाल बचा चालक ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

पानापुर डुमरसन मुख्य मार्ग पर गुरुवार की एक दोपहर आलू प्याज लदा एक ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया .हालांकि इस घटना में चालक बाल बाल बच गया .बताया जाता है कि ऑटो के टायर में हवा कम था जिसकारण वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया .ऑटो पलटने के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं किसी तरह चालक को बाहर निकाला .

यह भी पढ़े

अधिवक्ताओं की हड़ताल में मिर्जापुर के अधिवक्ताओं ने दिया समर्थन

यूपी के अब तक के खास समाचार 

IPL 2023 Do not think Andre Russell is underperforming says pacer Lockie Ferguson – लॉकी फर्ग्युसन को है आंद्रे रसेल से बड़ी पारी की उम्मीद, कहा

यूपी के अब तक के खास समाचार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!