पानापुर की खबरें: माले कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
प्रखंड के भोरहा गांव में शुक्रवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 53वां स्थापना दिवस मनाया .भोरहा पंचायत की पूर्व मुखिया पासपति देवी ने पार्टी का ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की .
इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि समाज के दबे कुचले लोगो ,मजदूरों ,गरीबो एवं अभिवंचित वर्ग के लोगो को न्याय दिलाने एवं उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए इस पार्टी की स्थापना हुई थी .
इस लड़ाई में पार्टी के कितने नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी जान गवां दी लेकिन सामंती ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई हमेशा जारी रही . उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पार्टी के मूल सिद्धांतों पर अडिग रहें .इस मौके पर नागेंद्र कुशवाहा ,लगन राम ,करीम अंसारी ,रवींद्र मांझी ,सुशील पांडेय सहित अन्य माले कार्यकर्ता उपस्थित थे .
मारपीट मामले के चार आरोपित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में छापेमारी कर स्थानीय थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में नामजद तीन सगे भाइयों सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार अभियुक्तों में वैरागीभूमि गांव निवासी भीम साह ,संतोष कुमार साह , राजेश कुमार साह और पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सिनोद साह शामिल है . थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया .
यह भी पढ़े
सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के बच्चे पढ़ते है प्राइवेट स्कूल में
डीडी बिहार पर लोक गायक रामेश्वर गोप का बाबू कुंंवर सिंह गाथा का होगा विशेष प्रसारण
बड़हरिया के नहरपुर में रुद्र महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलशयात्रा
सीवान के सिसवन में कृमीनाशक दवा खाने से सात बच्चों की तबीयत हुई खराब