पानापुर की खबरें : बुलेट गाड़ी के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को मार डाला
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में दहेज में बुलेट गाड़ी के लिए ससुरालवालों द्वारा अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है . मृतका सूरज कुमार सिंह की 24 वर्षीया पत्नी अंतिमा कुमारी बतायी जाती है .घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया .
इस संबंध में मृतका के पिता एवं सिवान जिले के दरौंदा थानांतर्गत जलालपुर बाबूलाल सिंह के टोला निवासी मनोज कुमार सिंह ने पानापुर थाने में आवेदन देकर मृतका के पति सूरज कुमार सिंह ,देवर पवन कुमार सिंह ,सास बबीता देवी ,ससुर जयशंकर सिंह के अलावे अमनौर थानांतर्गत जगदीश विशुनपुरा निवासी सूरज के नाना दामोदर सिंह ,नानी सोना देवी एवं अपने ही गांव जलालपुर के पिंकी देवी को नामजद किया है .
पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मैंने अपनी पुत्री की शादी 2018 में कई थी .ससुरालवालों द्वारा शादी के बाद से ही दहेज में बुलेट गाड़ी के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जाता था . सोमवार की रात सभी ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर .वही मृतका के ससुरालवालों का कहना है कि पति पत्नी के बीच मामूली विवाद के बाद जब सभी लोग छत पर सोने चले गए इसी दौरान मृतका ने कीटनाशक खा लिया . इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .
युवती के अपहरण मामले में एक गिरफ्तार ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव से तीन माह पूर्व अपहृत एक युवती के मामले में नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्त पानापुर गांव निवासी शिवकुमार मांझी बताया जाता है . मालूम हो कि इस मामले में अपहृता के पिता ने शिवकुमार मांझी सहित पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी . थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है .
यह भी पढ़े
विद्या भारती विद्यालयों के आचार्यों का बीस दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
बड़हरिया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग , करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख
बाराबंकी की खबरें : अमरनाथ यात्रियों के लिए बर्फानी भक्तों ने भेजी खाद्य सामग्री
युवाओं के सहयोग से रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ी है : डॉ. किरण ओझा
सिधवलिया की खबरें : नारायणी माता आरती की तैयारी हुई पूरी