पानापुर की खबरें : शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
आम लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को प्रखंड कार्यालय प्रांगण में पीएचइडी विभाग के पदाधिकारियों एवं विकास मित्रो की एक बैठक हुई . प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ज्ञानरंजन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पेयजल की शुद्धता पर चर्चा की गयी .मौके पर उपस्थित पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता धर्मपाल बैठा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उसके गुणवत्ता की जांच जरूरी है .उन्होंने विकास मित्रो का आह्वान किया कि पेयजल के गुणवत्ता की जांच के लिए आमलोगों को जागरूक करें .केमिस्ट सौरभ राज सिंह ने बताया कि मशरक स्थित जल जांच केंद्र में पेयजल के गुणवत्ता की जांच निशुल्क करायी जा रही है . उन्होंने पेयजल के शुद्धता की जांच के लिए बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी . बैठक में राजेश कुमार राम,अंबिका राम,नागेन्द्र राम ,कृष्णा राम ,अजय कुमार राम सहित अन्य विकास मित्र उपस्थित थे .
पंप ऑपरेटरों ने बकाया मानदेय के भुगतान की मांग की ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
प्रखंड के बसहिया पंचायत के दर्जनों पंप ऑपरेटरों ने बीडीओ को आवेदन देकर अपने बकाया मानदेय के भुगतान कराने की मांग की है . प्रखंड कार्यालय को दिये आवेदन में पंप ऑपरेटरों ने कहा है कि वर्ष 2018 एवं उसके बाद से हमारा नियोजन हुआ है .हमलोग पूरी ईमानदारी के साथ सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना नल जल का कार्यान्वयन कर रहे है लेकिन मानदेय का भुगतान नही होने से हमे आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है . कुछ ऑपरेटरों द्वारा अपने निजी जमीन में टंकी का निर्माण कराया गया है जिसका उचित मुआवजा भी नही मिल पाया है .आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में कन्हैया पंडित ,राकेश रंजन कुमार सिंह ,मुन्ना तिवारी ,संजय राम ,रेहाना बीवी ,मनोज कुमार यादव आदि शामिल हैं .
ब्रह्मस्थान की जमीन से हुई छेड़छाड़ तो होगा आंदोलन -ग्रामीण ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
प्रखंड के रसौली गांव स्थित चकला ब्रह्मस्थान के समीप निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का मामला धीरे धीरे तूल पकड़ते जा रहा है . प्रशासन द्वारा शुक्रवार को उक्त भूभाग की मापी कराये जाने के बाद शनिवार को ग्रामीण उग्र हो गए एवं अंचल कार्यालय को आवेदन देकर ब्रह्मस्थान के अस्तित्व के साथ किसी भी प्रकार के छेड़छाड़ पर आंदोलन की चेतावनी दी .
अंचल कार्यालय को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि चकला ब्रह्मस्थान के नाम पर एक बीघा चार कट्ठा जमीन है जहां लोग पूजा अर्चना करते है .उन्हें कहा कि पंचायत में कई अन्य सरकारी भूखंड है जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा सकता है .उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आस्था से खिलवाड़ की स्थिति में लोग आत्मदाह को मजबूर होंगे जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी .
ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर लैंड रिफॉर्म अधिकारी को भेजकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है .इस संबंध में सीओ रणधीर प्रसाद ने कहा कि ब्रह्मस्थान के अलावे भी वहां सरकारी जमीन है जिसपर पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है .ग्रामीणों के आवेदन पर मामले की जांच करायी जाएगी .
यह भी पढ़े
सोनाली राउत ने टू पीस बिकिनी में कराया जानलेवा फोटोशूट
40 साल पहले हुआ था देश में पहला एनकाउंटर,कैसे ?
नौकरानी से बलात्कार कर वीडियो बनाया, फिर वायरल की धमकी दे कई बार किया यौन शोषण
40 सेकेंड में एक व्यक्ति करता है आत्महत्या,क्यों ?