पानापुर की खबरें : झंडोत्तोलन के दौरान विधायक की बिगड़ी तबीयत
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
15 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक पर झंडोत्तोलन करने पहुँचे तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह की तबियत अचानक खराब हो गयी .बताया जाता है कि थाना परिसर में झंडोत्तोलन के बाद जब वे गांधी स्मारक के पास पहुँचे इसी दौरान उन्हें चक्कर आने लगा.
हालांकि मौके पर मौजूद कार्यकर्ता आनन फानन में उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर ले गये जहां चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की .इस दौरान सीएचसी में कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठी हो गयी थी .बताया जाता है कि उनका सुगर लेवल अचानक बढ़ गया था जिससे यह परेशानी उत्पन्न हुई थी .
दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 19 को लगेगा कैंप ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
बीआरसी के प्रांगण में आगामी 19 अगस्त को एक शिविर का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा . इस बात की जानकारी देते हुए बीइओ प्रतिभा कुमारी ने बताया कि प्रखंड के विद्यालयों में नामांकित वैसे दिव्यांग बच्चे जिनका यूडीआइडी कार्ड नही बना है वे शिविर में शामिल होंगे . वही समावेशी शिक्षा के प्रखंड साधनसेवी पलकधारी ने बताया कि उन्हें अपना अथवा माता ,पिता के आधार कार्ड के साथ दिव्यांगता परिलक्षित फोटो के साथ आना होगा
यह भी पढे
गुरुकुल द रियल प्ले स्कूल संठी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में हुा ध्वजारोहण
मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष को छापेमारी के दौरान अपराधियों ने गोली मारी, स्थिति गंभीर, एक गिरफ्तार
रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
बिहार के विवेक बने असिस्टेंट कमांडेंट, तीसरे प्रयास में मारी बाज़ी
निलेश मुखिया गोलीकांड में दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद