पानापुर की खबरें : विधानपार्षद ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों संग की बैठक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
विधानपार्षद इ. सच्चिदानंद राय मंगलवार को प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर पहुँचे एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से विचार विमर्श किया .उन्होंने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो में लगाये जाने से पठन पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है .उन्होंने शिक्षक संघ से जुड़े जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार की कठपुतली बनकर शिक्षकों की समस्याओं एवं शिक्षा की व्यवस्था को दूर नही किया जा सकता . उन्होंने कहा कि आज ऐसे जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है जो शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ सके .इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रामाशंकर प्रसाद ,जदयू के जिला महासचिव अभिषेक रंजन सिंह ,पूर्व मुखिया धनंजय कुमार सिंह , गणेश सिंह,राजशेखर तिवारी ,मिथिलेश ठाकुर ,सुबोध कुमार सिंह ,मनोज कुमार वर्णवाल ,देवीलाल सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थे .
बीआरसी प्रांगण में लगा टीएलएम मेला ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
बीआरसी के प्रांगण में मंगलवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया .बीइओ प्रतिभा कुमारी एवं डायट सोनपुर के व्याख्याता डा. विजय श्री ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस मेले का उद्घाटन किया .इस मेले में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों द्वारा लगाये गये स्टाल को निर्णायक मंडल द्वारा अवलोकन किया गया एवं शिक्षकों से शिक्षण सामग्री की उपयोगिता के बारे में जाना गया .निर्णायक मंडल द्वारा बताया गया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतजोड़ा उर्दू , बकवा ,मड़वा बसहिया ,पानापुर ,मिथौरा ,प्राथमिक विद्यालय चिमनपुरा सहित दस विद्यालयों के टीएलएम को जिलास्तर पर भेजा जाएगा .इस मौके पर अफसर अली खां ,कांता राम ,रमेश कुमार सिंह ,अरविंद कुमार ,कवींद्र रेणु , अमन राज , सोनी कुमारी ,परमानंद प्रसाद यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे .
सीएसपी संचालक से लूट मामला ।
24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सोमवार की दोपहर पानापुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर दुबौली ब्रह्मस्थान के समीप हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से दो लाख की हुई लूट मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली है .लूट की घटना के बाद एसडीएम मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा घटनास्थल पर पहुँच जांच किये थे वही एसआइटी की टीम ने भी तरैया से पानापुर के बीच विभिन्न सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था .बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध दिखायी दिए है लेकिन चेहरा स्पष्ट नही होने के कारण पुलिस भी कुछ स्पष्ट नही बता पा रही है .वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कुछ संदिग्ध अपराधियो के मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले के उद्भेदन में लगी है . थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुटी है .
यह भी पढ़े
बेउर से आधा दर्जन कैदियों को भेजा गया भागलपुर
दरोगा के बेटे की गला रेतकर हत्या, दोनों हाथ भी काट ले गए हत्यारे
पुणे की पुलिस ने ‘दयावान चोर’ उजाले को गिरफ्तार किया तो फिर सुर्खियों में आया जोगिया गांव
विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरे अपनी प्रतिभा का जलवा
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका की विदाई पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन