पानापुर की खबरें : मछली मारने की विवाद में हुई मारपीट मामले में पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में पिछले दिनों मछली मारने को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट के मामले में आरोपित महम्मदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं तुर्की निवासी संजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.
बताया जाता है कि पिछले महीने गड़की नदी से मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी .इस मामले में सोनू नट की पत्नी प्रभा देवी ने पैक्स अध्यक्ष सहित पांच लोगों को नामजद किया था .
नामजद पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.शुक्रवार को देर रात्रि पुलिस ने नाटकीय ढंग से पैक्स अध्यक्ष को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया .
दलित युवक की हत्या मामले में एक गिरफ्तार ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में गत माह प्रेम प्रसंग में एक दलित युवक की निर्ममता पूर्वक पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.
गिरफ्तार अभियुक्त सेमरी गांव निवासी रामायण महतो बताया जाता है . मालूम हो कि गत माह की 24 तारीख की रात सेमरी गांव निवासी उमेश राम के 19 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र कुमार राम की प्रेमिका के परिजनों ने निर्ममता पूर्वक पिटाई की थी .
घटना के 48 घंटे बाद राजेन्द्र ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था .इस मामले में मृतक के पिता ने मृतक की कथित प्रेमिका सहित एक दर्जन लोगों को नामजद किया था .
यह भी पढ़े
दरौली प्रखंड के करोम में मुखिया ने अमृत सरोवर योजना का किया शिलान्यास
मंकीपाक्स का क्या है इलाज, जानें लक्षण और बचाव के उपाय?
भीषण सड़क हादसा में चार की मौत,कहाँ?