Breaking

पानापुर की खबरें :  पानापुर के युवक की जार्जिया में मौत

पानापुर की खबरें :  पानापुर के युवक की जार्जिया में मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मृतक का शव भारत मंगाने  के लिए डीएम से मिले परिजन ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चौसा गांव निवासी कृष्णा शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र सोनू शर्मा का जार्जिया देश मे मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया .बताया जाता है कि सोनू तीन माह पहले अम्बिकन स्टील्स , 22 सी कंपनी में मजदूर के रूप में काम करने के लिए जार्जिया गया था .अपने परिवार की तंगहाली एवं गरीबी दूर करने के लिए विदेश गये सोनू के परिजनों पर उस वक्त दुखो का पहाड़ टूट पड़ा जब शनिवार की रात उसके मौत की मनहूस खबर मिली .सोनू के मौत की खबर मिलते ही पत्नी चंदा देवी सहित अन्य परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया .अपनी छह माह की अबोध बच्ची खुशी को गोद मे लेकर जब चंदा विलाप करने लगी तो उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी .इस बीच मृतक का शव भारत भेजे जाने में कंपनी द्वारा आनाकानी किये जाने से नाराज परिजन सोमवार को डीएम से मिल अपनी व्यथा सुनायी . डीएम के निर्देश पर परिजन श्रम कार्यालय को आवेदन देकर मृतक का शव भारत मंगाने के लिए पीएम एवं विदेश मंत्रालय से गुहार लगायी है .

 

वार्ड सदस्य ने की अनियमितता की शिकायत ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

प्रखंड के बेलौर पंचायत के वार्ड संख्या एक के वार्ड सदस्य सुरेंद्र राम ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर पूर्व के वार्ड सदस्य द्वारा  मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सहित अन्य योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत की है .
डीएम को दिए आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व वार्ड  सदस्य द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाके अंतर्गत आने वाले नल जल योजना एवं नली गली योजना के राशि का उठाव तो कर लिया गया है लेकिन काम के नाम पर केवल खानापूर्ति की गयी है. उन्होंने वार्ड में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के अर्धनिर्मित होने का भी जिक्र किया है और लिखा है कि इस भवन का निर्माण आज तक पूरा नहीं किया गया जबकि राशि का उठाव पूर्ण रूप से कर लिया गया है. उन्होंने डीएम से मामले की जांच कर अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराने की गुहार लगायी है .

 

विश्व जनसंख्या दिवस पर निकाली प्रभातफेरी ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर प्रखंड के सतजोड़ा बाजार स्थित आइआइटी एमएस ट्यूटोरियल के छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली .संस्था के डायरेक्टर नीरज कुमार एवं शिक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने भारत के सर्वांगीण विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण पर रोक लगाने के स्लोगन के साथ प्रभातफेरी निकाल लोगो को जागरूक किया . कंट्रोल पॉपुलेशन ,सेव नेशन के उद्देश्य से निकाले गये इस जनजागरूकता रैली को लोगो ने भरपूर सराहना की . लोगो का कहना था कि जनसंख्या नियंत्रण कर ही समृद्ध भारत की परिकल्पना की जा सकती है .

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को हुई चाकूबाजी में छह व्यक्ति घायल

परिवार नियोजन के अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” थीम के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन:

दरभंगा में युवा संवाद ! वेदांत की दृष्टि तो ऐसी थी जिसमें कोई परस्पर भेदभाव था ही नहीं

भगवानपुर हाट की खबरें :  ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर विवाद में हुई चाकूबाजी, तीन घायल

पूर्व मंत्री ने किया शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क

Leave a Reply

error: Content is protected !!